Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi
हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।
रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question
76. महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के अलावा, निम्नलिखित में से कौन चौथा राज्य है जो कोंकण रेलवे परियोजना का हिस्सा है ?
- (A) तमिलनाडु
- (B) गुजरात
- (C) आंध्र प्रदेश
- (D) केरल
ADVERTISEMENT
77. भारत के निम्नलिखित रेलवे क्षेत्र में से कौन सा मुख्यालय मध्य समुद्र के स्तर से सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है ?
- (A) दक्षिण पूर्वी रेलवे
- (B) दक्षिण पश्चिम रेलवे
- (C) पूर्व मध्य रेलवे
- (D) पश्चिम मध्य रेलवे
78. भारतीय रेलवे के यात्री बोगियां, इनमें से किस स्थान पर बनायीं जाती है ?
- (A) चित्रंजन
- (B) पेरामबुर
- (C) बैंगलोर
- (D) कपूरथला
79. भारतीय रेल का आयोजन कितने क्षेत्र में हुआ है ?
- (A) 15
- (B) 14
- (C) 16
- (D) 17
80. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स इनमें से कहाँ पर स्थित है ?
- (A) वाराणसी
- (B) कपूरथला
- (C) बैंगलोर
- (D) पेरामबूर
81. पहली भारतीय रेलवे लाइन ब्रिटिश द्वारा कहाँ से कहाँ बिछाई गई ?
- (A) बॉम्बे से ठाणे तक
- (B) कलकत्ता से इलाहाबाद तक
- (C) बॉम्बे से मद्रास तक
- (D) दिल्ली से बॉम्बे तक
ADVERTISEMENT
82. भारत के सबसे उत्तर में कौन सा रेलवे स्टेशन है ?
- (A) गुवाहाट
- (B) अमृतसर
- (C) मद्रास
- (D) जम्मूतवी
83. भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान (आईआरआईएफएम) किस शहर में है जहां रेलवे बजट 2013 में घोषित किया गया था ?
- (A) गुड़गांव
- (B) लखनऊ
- (C) मद्रास
- (D) सिकंदराबाद
Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question
रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Rail General Awareness | Rails GK Question | Rails GK Quiz |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook