Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

376. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंग्स्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि?

  • (A) यह सस्ती है
  • (B) यह सुचालक है
  • (C) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है
  • (D) यह आघातवर्धनीय है

ADVERTISEMENT

377. वैद्युत आवेश का S.I. एकक है?

  • (A) कूलॉम
  • (B) एम्पियर
  • (C) केल्विन
  • (D) ई.एस.यू.

378. विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है| इसका क्या कारण है?

  • (A) ऊर्जा की कम हानि होती है
  • (B) वह द्रुतगामी है
  • (C) वह सस्ता है
  • (D) वह सुरक्षित है

379. ए.सी. परिपथों में ए.सी. मीटर मापते है?

  • (A) rms मान
  • (B) माध्य मान
  • (C) माध्य वर्ग मान
  • (D) शिखर मान

380. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?

  • (A) रेगुलेटर
  • (B) रेक्टिफायर
  • (C) स्विच
  • (D) एम्लिफायर

381. सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर कार्य करती है?

  • (A) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
  • (B) प्रकाश की वोल्टीय प्रभाव
  • (C) प्रकाश-संश्लेषण
  • (D) प्रकाश चालकीय प्रभाव

ADVERTISEMENT

382. हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है?

  • (A) धारा में
  • (B) प्रेरण में
  • (C) धारिता में
  • (D) प्रतिरोध में

383. प्रकाश विद्युत् सेल बदलता है?

  • (A) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
  • (B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
  • (C) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
  • (D) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

384. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है?

  • (A) डाईनेमो द्वारा
  • (B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
  • (C) दिष्टकारी द्वारा
  • (D) दोलक द्वारा

385. ‘वीडियो टेप’ का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) चालर्स गिन्सबर्ग ने
  • (B) रिचर्ड जेम्स ने
  • (C) जार्जेस द मेस्ट्रोल ने
  • (D) पी.टी. फंर्सवर्थ ने

386. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है?

  • (A) ऊर्जा
  • (B) प्रतिरोध
  • (C) ताप
  • (D) धारा

387. बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?

  • (A) वोल्टता
  • (B) धारा
  • (C) प्रतिरोध
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

388. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?

  • (A) कैडमियम
  • (B) ग्रेफाइट
  • (C) सीसा
  • (D) जस्ता

389. सेमीकंडक्टर का एक उदाहरण है?

  • (A) जर्मेनियम
  • (B) जर्मन सिल्वर
  • (C) आर्सेनिक
  • (D) फॉस्फोरस

390. डायनेमो एक यंत्र है जो?

  • (A) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
  • (B) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
  • (C) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
  • (D) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook