Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

391. तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है?

  • (A) कॉपर
  • (B) लोहा
  • (C) एल्युमिनियम
  • (D) जिंक

ADVERTISEMENT

392. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौनसी है जो सिग्नल को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अंतरित कर देती है?

  • (A) ट्रांसजिस्टर
  • (B) डायोड
  • (C) प्रेरक
  • (D) संधारित्र

393. धारावाहक तार कैसा होता है?

  • (A) ऋणात्मक आवेशित
  • (B) धनात्मक आवेशित
  • (C) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
  • (D) न्यूट्रल

394. निम्न में से कौनसा CRT का हिस्सा नहीं है?

  • (A) छाया आच्छद
  • (B) फ़ॉस्टर प्रपट्ट
  • (C) गैस प्लाज्मा
  • (D) इलेक्ट्रॉन गन

395. अतिचालक वह चालक है जिसका क्या शून्य होता है?

  • (A) करेन्ट
  • (B) विभव
  • (C) प्रेरकत्व
  • (D) प्रतिरोध

396. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोतम विद्युत्-चालक है?

  • (A) लोहा
  • (B) तांबा
  • (C) चाँदी
  • (D) एल्युमिनियम

ADVERTISEMENT

397. ठोस अवस्था में विद्युत् धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौनसा है?

  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) हीरा
  • (C) सोडियम क्लोराइड
  • (D) आयोडीन

398. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?

  • (A) अर्द्धचालक
  • (B) रोधी
  • (C) अतिचालक
  • (D) चालक

399. सिलिकॉन क्या है?

  • (A) विद्युत् रोधक
  • (B) अर्धचालक
  • (C) चालक
  • (D) कुचालक

400. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?

  • (A) अपोहन
  • (B) अम्ल आधारित अंतरक्रिया
  • (C) उपापचयन
  • (D) विद्युत्-अपघट्य

401. वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है?

  • (A) बरतन
  • (B) ऐनोड
  • (C) कैथोड
  • (D) विद्युत्-अपघट्य

402. धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है?

  • (A) विद्युतीय निष्प्रभावी
  • (B) वैकल्पिक रूप से धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित
  • (C) ऋणात्मक: आवेशित
  • (D) धनात्मक्त: आवेशित

ADVERTISEMENT

403. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारने नही होता, क्योंकि?

  • (A) उसके पैर सु-विद्युत् रोधी होते है
  • (B) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनता है
  • (C) उसमें उच्च प्रतिरोध क्षमता होती है
  • (D) उसका शरीर भूमि से संपर्क कर जाता है

404. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी कौनसा है?

  • (A) लकड़ी
  • (B) कागज
  • (C) काँच
  • (D) कपड़ा

405. ‘नॉट’ गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?

  • (A) दो डायोड
  • (B) एकल डायोड
  • (C) एकल ट्रांसिस्टर
  • (D) एकल विद्युत् रोधक

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook