Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
316. टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
- (B) जी. मार्कोनी
- (C) थॉमस बेरो
- (D) जे. एल. बेयर्ड
ADVERTISEMENT
317. पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एडवर्ड जेनर
- (B) जेम्स सिम्पसन
- (C) क्रिस्टिअन बर्नार्ड
- (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
318. नासा के किससे संबंधित मिशन का नाम ‘जूनो’ है?
- (A) मंगल
- (B) शनि
- (C) बृहस्पति
- (D) इनमें से कोई नही
319. अन्तरिक्ष एवं संबंधित विज्ञानों में अनुसंधान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय केन्द्र, जिसे भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला कहते है, कहाँ स्थित है?
- (A) देहरादून
- (B) अहमदाबाद
- (C) बंगलुरु
- (D) पुणे
320. आलेख पाठ, ध्वनि, वीडियो तथा सजीवन के संयोजन में सूचना को कहा जाता है?
- (A) बहु-फलकिका
- (B) बहुक्रमादेश
- (C) बहु-संसाधन
- (D) बहु-मिडिया
321. 2003 में छोड़े गये भारत के मौसम अनुसंधान उपग्रह (मैट सैट) को क्या नाम दिया गया है?
- (A) कल्पना-1
- (B) आर्यभट्ट-1
- (C) विक्रम-1
- (D) भास्कर-1
ADVERTISEMENT
322. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
- (A) अँधा बक्सा
- (B) गहरा बक्सा
- (C) ऊंचाई मापी यंत्र
- (D) काला बक्सा
323. भारत के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिन्होंने भारतीय वायु सेना के सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट में 30 मिनट की उड़ान भरी थी?
- (A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
- (B) के. आर. नारायण
- (C) डॉ. शंकर लाल शर्मा
- (D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
324. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौनसा ईंधन प्रयोग किया जाता है?
- (A) पेट्रोल
- (B) नाभिकीय ईंधन
- (C) डीजल
- (D) कोयला
325. भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
- (A) चन्द्रयान-1
- (B) विक्रम-1
- (C) कल्पना-2
- (D) इनसेट-5
326. गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है?
- (A) निकेल का
- (B) जिंक का
- (C) सल्फर का
- (D) क्रोमियम का
327. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
- (A) काल
- (B) खगोलीय दूरी
- (C) प्रकाश की तीव्रता
- (D) वेग
ADVERTISEMENT
328. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए तो?
- (A) भार और द्रव्यमान दोनों एक समान रहते है
- (B) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते है
- (C) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
- (D) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
329. सेकण्ड के लोकक की काल अवधि है?
- (A) 2 सेकण्ड
- (B) 1 सेकण्ड
- (C) 1.5 सेकण्ड
- (D) 0.5 सेकण्ड
330. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?
- (A) तापीय दहन
- (B) विखण्डन
- (C) संलयन
- (D) इनमें से कोई नही
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook