MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

166. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत कितना है?

  • (A) 78.24
  • (B) 75.32
  • (C) 70.63
  • (D) 80.11

ADVERTISEMENT

167. मध्य प्रदेश की रेलवे लाइनें निम्न में से किसके अंतर्गत नहीं पड़ती है?

  • (A) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
  • (B) मध्य रेलवे
  • (C) पश्चिमी रेलवे
  • (D) पूर्वी रेलवे

168. कठोरता की दृष्टि से हीरे के बाद कोरण्डम का स्थान है। यह खनिज मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

  • (A) पन्ना
  • (B) सीधी
  • (C) दमोह
  • (D) शहडोल

169. 'विन्ध्य का पठार' मध्य प्रदेश के किस प्राकृतिक प्रभाग को कहा जाता है?

  • (A) मध्य भारत का पठार
  • (B) बघेलखण्ड का पठार
  • (C) रीवा का पठार
  • (D) बुन्देलखण्ड का पठार

170. निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा बेमेल है?

  • (A) ज्योतिर्लिंग - अमरकंटक
  • (B) उदयगिरि की गुफाएं - विदिशा
  • (C) जहाज महल - मांडव
  • (D) भर्तृहरि की गुफाएं - उज्जैन

171. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। इसके दो खण्डपीठ हैं। एक खण्डपीठ इन्दौर में में है, दूसरा कहां स्थित है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) सागर

ADVERTISEMENT

172. प्राकृतिक गैस पर आधारित देश का प्रथम उर्वरक संयंत्र मध्य प्रदेश के विजयपुर नामक स्थान में स्थित है?

  • (A) सीहोर
  • (B) राजगढ
  • (C) गुना
  • (D) शाजापुर

173. 8 वीं से 12 वीं शताब्दी के मध्य चंदेलों द्वारा खजुराहो में निर्मित 85 मन्दिरों में से अब कितने मन्दिर बचे हुए हैं?

  • (A) 13
  • (B) 16
  • (C) 22
  • (D) 29

174. देश में सफेद शेर मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते है?

  • (A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) कांकेर राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) माधव राष्ट्रीय उद्यान

175. निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है?

  • (A) देवास-इन्द्रावती
  • (B) उज्जैन-क्षिप्रा
  • (C) विदिशा-बेतवा
  • (D) पंचमढी-तवा

176. निम्न में से कौन सा बेमेल है?

  • (A) राजघाट बांध-बेतवा नदी
  • (B) गांधी सागर बांध-चम्बल नदी
  • (C) बारना बांध-नर्मदा नदी
  • (D) बाण सागर बांध-सोन नदी

177. निम्न में से कौन सा बेमेल है?

  • (A) कपिलधारा-भानगढ
  • (B) भेड़ा जलप्रपात-जबलपुर
  • (C) चचाई जलप्रपात -रीवा
  • (D) दुग्धधारा-अमरकंटक

ADVERTISEMENT

178. 'आवास युक्त झुग्गी मुक्त' नामक आवास परियोजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस शहर में की गई है?

  • (A) राजगढ
  • (B) ग्वालियर
  • (C) उज्जैन
  • (D) भोपाल

179. मध्य प्रदेश के किस स्थान में ग्रामोदय विश्वविद्यालय, जो पूरे विश्व में अपने ढंग का प्रथम विश्वविद्यालय है, की स्थापना की गई है?

  • (A) सांची
  • (B) उज्जैन
  • (C) चित्रकूट
  • (D) मांडव

180. विश्वविख्यात खजुराहो मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?

  • (A) 1486 से 1516 ई. के मध्य
  • (B) 950 से 1050 ई. के मध्य
  • (C) 1001 से 1026 ई. के मध्य
  • (D) 1077 से 1089 ई. के मध्य

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook