MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

181. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला खनिज कौनसा है?

  • (A) डॊलोमाइट
  • (B) अभ्रक
  • (C) मैंगनीज
  • (D) बाक्साइट

ADVERTISEMENT

182. निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?

  • (A) अमलाई-कागज उत्पादन
  • (B) भीमबेटका-मैंगनीज
  • (C) मझगंवा-हीरा उत्पादन
  • (D) बेलाडीला-लौह अयस्क उत्पादन

183. वर्ष 2001-11 के दौरान इन्दौर मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला (32.7 प्रतिशत) रहा। इस दिशा में दूसरा स्थान किस जिले का था?

  • (A) छिंदवा
  • (B) रीवा
  • (C) जबलपुर
  • (D) झाबुआ

184. निम्न सिंचाई परियोजनाएं मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती राज्य की संयुक्त परियोजनाएं हैं। निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?

  • (A) बाघ परियोजना - महाराष्ट्र
  • (B) सबनाई परियोजना - उड़ीसा
  • (C) राजघाट परियोजना - उत्तर प्रदेश
  • (D) साकेदाना परियोजना - गुजरात

185. मध्य प्रदेश में कुल 9 राष्ट्रीय उद्यान और 25 अभयारण्य हैं। ये मध्य प्रदेश के कुल वन के लगभग कितने प्रतिशत भाग में हैं?

  • (A) 21.84 प्रतिशत
  • (B) 10.5 प्रतिशत
  • (C) 25.04 प्रतिशत
  • (D) 14.05 प्रतिशत

186. ग्रामीण क्षेत्रों की भूमिहीन निर्धन महिलाओं की सहायता के लिए मध्य प्रदेश में कौन सी योजना चलाई जा रही है?

  • (A) ग्राम्य योजना
  • (B) आयुष्मती योजना
  • (C) कल्पतरु योजना
  • (D) वात्सल्य योजना

ADVERTISEMENT

187. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा अंत्योदय कार्यक्रम किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) हार्डिगांवकर अंत्योदय कार्यक्रम
  • (B) श्यामा प्रसाद अंत्योदय कार्यक्रम
  • (C) अहिल्या अंत्योदय कार्यक्रम
  • (D) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम

188. मध्य प्रदेश की कौनसी सिंचाई परियोजना राज्य की प्रथम अंतरघाटी परियोजना है?

  • (A) काली सरार सिंचाइ परियोजना
  • (B) देजला-देवड़ा सिंचाइ परियोजना
  • (C) चोरल सिंचाइ परियोजना
  • (D) सिंहपुर बैराज परियोजना

189. 'आपकी सरकार आपके द्वार' नामक योजना पूरे मध्य प्रदेश में कब से लागू की गई है?

  • (A) 20 अप्रैल, 1991
  • (B) 15 मई, 1989
  • (C) 1 नवम्बर, 1989
  • (D) 1 जनवरी, 1991

190. विवादास्पद नर्मदा सागर परियोजना के अंतर्गत नर्मदा सागर बांध खरगौन जिले में कहां निर्माणरत है?

  • (A) पुनासा
  • (B) नोहटा
  • (C) शाडोरा
  • (D) जतारा

191. 1नवम्बर, 1956 से अब तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर लगातार सर्वाधिक काल तक कौन बने रहे?

  • (A) दिग्विजय सिंह
  • (B) रविशंकर शुक्ल
  • (C) श्यामाचरण शुक्ल
  • (D) प्रकाशचंद्र सेठी

192. पुरी (उड़ीसा) के कोणार्क मन्दिर के भांति मध्य प्रदेश के उमरी व मढखेरा में भी सूर्य मन्दिर हैं। ये स्थान किस जिले में स्थित हैं?

  • (A) विदिशा
  • (B) उज्जैन
  • (C) मन्दसौर
  • (D) टीकमगढ

ADVERTISEMENT

193. आदिवासी कला, लोक कला और पारंपरिक कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सा सम्मान प्रदान किया जाता है?

  • (A) तानसेन सम्मान
  • (B) इकबाल सम्मान
  • (C) कालिदास सम्मान
  • (D) तुलसी सम्मान

194. भोपाल के निकट मंडीद्वीप में देश का प्रथम अॉप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?

  • (A) जर्मनी
  • (B) स्वीडन
  • (C) जापान
  • (D) इटली

195. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ (1350 मीटर) निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है?

  • (A) मध्य उच्च प्रदेश
  • (B) रीवा-पन्ना पठार
  • (C) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
  • (D) पूर्वी पठार

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook