MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

106. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शासकीय कर्मचारी किस विभाग में है ?

  • (A) पुलिस
  • (B) शिक्षा
  • (C) स्वास्थ्य
  • (D) विद्युत

ADVERTISEMENT

107. निम्नलिखित में से कौन से स्थान में तापीय विद्युत केंद्र स्थित नहीं है ?

  • (A) चांदनी
  • (B) पेंच
  • (C) अमरकंटक
  • (D) सतपुड़ा

108. मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के सर्वाधिक भाग में किसके वन पाए जाते हैं ?

  • (A) सागौन
  • (B) बबूल
  • (C) साल
  • (D) बांस

109. मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज इंदौर में है, इसे किस वर्ष स्थापित किया गया ?

  • (A) 1937
  • (B) 1948
  • (C) 1930
  • (D) 1954

110. प्राचीन काल में अभेद्य किला किसे माना जाता था ?

  • (A) असीरगढ़ का किला
  • (B) अजयगढ़ का किला
  • (C) ग्वालियर का किला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

111. मध्य प्रदेश के मध्य उच्च प्रदेश का उत्तरी भाग कैसा है ?

  • (A) विस्तृत त्रिभुजाकार
  • (B) सपाट
  • (C) चौकोर
  • (D) गोल

ADVERTISEMENT

112. मध्य प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप किस क्षेत्र में अधिक रहता है ?

  • (A) दक्षिणी-पूर्वी भाग
  • (B) दक्षिणी भाग
  • (C) दक्षिणी-पश्चमी भाग
  • (D) उत्तरी भाग

113. तवा बाँध परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) खंडवा
  • (B) छिंदवाड़ा
  • (C) होशंगावाद
  • (D) देवास

114. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है ?

  • (A) कटनी
  • (B) इटारसी
  • (C) रतलाम
  • (D) भूसावल

115. निम्नलिखित में से कौन सा शहर मालवा के पठार क्षेत्र में नहीं बसा है ?

  • (A) उज्जैन
  • (B) जबलपुर
  • (C) देवास
  • (D) इन्दौर

116. मध्य प्रदेश का सबसे अधिक निचला क्षेत्र कौन सा है ?

  • (A) बुन्देलखण्ड का पठार
  • (B) बघेलखण्ड का पठार
  • (C) मालवा का पठार
  • (D) नर्मदा-सोन घाटी

117. मध्य प्रदेश में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान सबसे पहले स्थापित किया गया था ?

  • (A) कान्हा किसली
  • (B) भोपाल
  • (C) माधव
  • (D) फासिल मंडला

ADVERTISEMENT

118. पन्ना में किस नदी द्वारा बनाए गए ढेर से हिरे प्राप्त होते हैं ?

  • (A) भागेन नदी
  • (B) पन्ना नदी
  • (C) यमुना नदी
  • (D) मोरहर नदी

119. मध्य प्रदेश में बाघ के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध कब लगा ?

  • (A) 1969 में
  • (B) 1970 में
  • (C) 1971 में
  • (D) 1972 में

120. भोपाल की विशाल झील किस राजा बनवाई थी ?

  • (A) राजा भोज
  • (B) होशंगशाह
  • (C) दलपत शाह
  • (D) महिषयंत

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook