Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question
हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge
241. जिला पानीपत में उत्पादित बासमती चावल किस देश में निर्यात किया जाता है?
- (A) अरेबियन देशों में
- (B) कनाडा
- (C) आस्ट्रेलिया
- (D) उपरोक्त सभी देशों में
ADVERTISEMENT
242. 1526-27 में बाबर के आक्रमण के समय तावडू के परगने का शासक कौन था?
- (A) जलाल खाँ
- (B) हसन खाँ
- (C) मोहन सिंह
- (D) मंढार फैजल खाँ
243. बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?
- (A) तावडू
- (B) कैथल के परगने मंढार में
- (C) पानीपत
- (D) जीन्द
244. तोमर शासकों के शासनकाल में हरियाणा में व्यापार, कला और संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?
- (A) हर्षचरित
- (B) तहकीक-ए-हिन्द
- (C) यशस्तिलक चम्पू
- (D) कादम्बरी
245. सन्1892 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था?
- (A) लाला लाजपत राय
- (B) पं० दीनदयाल शर्मा
- (C) लाला मुरलीधर
- (D) बालमुकुन्द गुप्त
246. लाला लाजपत राय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था?
- (A) सन् 1902 में
- (B) सन् 1895 में
- (C) सन् 1896 में
- (D) सन् 1907 में
ADVERTISEMENT
247. फव्वारा सिंचाई तकनीक को अपनाने में हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?
- (A) प्रथम
- (B) द्वितीय
- (C) तृतीय
- (D) चतुर्थ
248. औद्योगिक रूप से विकसित धारूहेड़ा नामक स्थान हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
- (A) रोहतक
- (B) करनाल
- (C) रेवाड़ी
- (D) पानीपत
249. भारत सरकार की 'अन्त्योदय अन्न योजना' को हरियाणा में कब लागू किया गया?
- (A) 1996-97 के दौरान
- (B) 1998-99 के दौरान
- (C) 2001-2002 के दौरान
- (D) 2003-2004 के दौरान
250. हरियाणा मे 18 वर्ष या इससे ऊपर की विधवा और परित्यक्त महिलाओं को 1 नवम्बर, 2016 से कितने रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है।
- (A) 500
- (B) 600
- (C) 800
- (D) 1600
251. हरियाणा में लगभग कितने वृद्ध नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है?
- (A) लाख लगभग 9 लाख
- (B) लगभग 7 लाख
- (C) लगभग 14.19
- (D) लगभग 5 लाख
252. निम्नलिखित में से कौन सी बाल विकास परियोजना हरियाणा राज्य से सम्बन्धित है?
- (A) असहाय बाल विकास परियोजना
- (B) बाल स्वास्थ्य परियोजना
- (C) शिशु पोषण परियोजना
- (D) समेकित बाल विकास परियोजना
ADVERTISEMENT
253. हरियाणा में गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना चलाई जा रही है?
- (A) अपनी बेटी अपना धन
- (B) अपनी बेटी पराया धन
- (C) पराया धन पराई बेटी
- (D) इनमें से कोई नहीं
254. हरियाणा में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या लगभग कितनी है?
- (A) 50 लाख
- (B) 57.52 लाख
- (C) 60 लाख
- (D) 70 लाख
255. हरियाणा सरकार द्वारा शराबबन्दी कानून कब समाप्त किया गया?
- (A) 1मई, 1997 में
- (B) 1अप्रैल,1998 में
- (C) 1फरवरी, 1996 में
- (D) 1मार्च, 1996 में
Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook