Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

181. हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल उप-मण्डल (सब-डिवीजन) कितने है?

  • (A) 71 सब-डिवीजन
  • (B) 40 सब-डिवीजन
  • (C) 37 सब-डिवीजन
  • (D) 35 सब-डिवीजन

ADVERTISEMENT

182. हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसीलें हैं?

  • (A) 58
  • (B) 85
  • (C) 75
  • (D) 93

183. हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप तहसीलों की कुल संख्या कितनी है?

  • (A) 30
  • (B) 31
  • (C) 40
  • (D) 49

184. सम्पूर्ण हरियाणा में आबाद गाँव कितने हैं?

  • (A) 4,390
  • (B) 6,754
  • (C) 5,845
  • (D) 4,950

185. प्रदेश के किस जिले में "चौधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क" विकसित किया गया है?

  • (A) रोतक
  • (B) पानीपत
  • (C) यमुनानगर
  • (D) भिवानी

186. प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?

  • (A) भिवानी व यमुनानगर
  • (B) सिरसा व जीन्द
  • (C) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ
  • (D) फरीदाबाद व हिसार

ADVERTISEMENT

187. राज्य में औषधि वृक्षों को रोपण हेतु 'वनस्पति वन योजना' कब लागू की गई?

  • (A) 1 नवम्बर, 2003
  • (B) 1 जून, 2005
  • (C) 1 सितम्बर, 2005
  • (D) 1 नवम्बर, 2002

188. हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपए की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?

  • (A) वर्ष 1985-86 में
  • (B) वर्ष 1998-99 में
  • (C) वर्ष 1991-92 में
  • (D) वर्ष 1980-81में

189. जिला हिसार व करनाल में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ उपलब्ध होता है?

  • (A) अभ्रक
  • (B) संगमरमर
  • (C) शोरा
  • (D) कच्चा लोहा

190. हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण "धान का कटोरा" नाम से जाना जाता है?

  • (A) कुरुक्षेत्र जिला
  • (B) करनाल जिला
  • (C) जीन्द जिला
  • (D) हिसार जिला

191. हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों के प्रयोग करने में भारत भर में कौन सा स्थान प्राप्त है?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

192. हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा सिंचाई की जाती है?

  • (A) कुओं द्वारा
  • (B) नलकूपों द्वारा
  • (C) नहरों द्वारा
  • (D) उपरोक्त सभी के द्वारा

ADVERTISEMENT

193. हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है?

  • (A) नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा
  • (B) वर्षा द्वारा
  • (C) कुओं द्वारा
  • (D) नहरों द्वारा

194. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एच.एल. श्रीवास्तव द्वारा हिसार में किस स्थान पर खुदाई कार्य करवाया था?

  • (A) अग्रोहा
  • (B) आदमपुर
  • (C) फतेहाबाद
  • (D) उकलाना

195. हरियाणा के किस स्थान से हर्षवर्धन की तांबे की मुद्रा मिली है जिसमें थानेश्वर के पुष्पमूर्ति वंशावली का वृतांत मिलता है?

  • (A) सिरसा
  • (B) गुरुग्राम
  • (C) कैथल
  • (D) सोनीपत

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook