Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

286. गुरुग्राम-फरुखनगर मार्ग पर स्थित हरियाणा के सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज किसने की थी?

  • (A) रोबिन हुड
  • (B) पीटर जैक्सन
  • (C) थॉमस रो
  • (D) सर जॉन मार्शन

ADVERTISEMENT

287. शमां नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित हैं?

  • (A) कैथल
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) जीन्द
  • (D) गुरुग्राम

288. कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) कर्णझील
  • (B) ज्योतिसर
  • (C) अॉसिस
  • (D) ब्लूजे

289. पानीपत के समीप सनौली रोड पर कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) काला अम्ब
  • (B) दमदमा झील
  • (C) किंग फिशर
  • (D) ज्योतिसर

290. पानीपत से 18 कि० मी० की दूरी पर समालखा नगर में कौन सा पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) पैराकीट
  • (B) शमा
  • (C) ब्लूजे
  • (D) स्काई लॉर्क

291. श्रीकृष्ण संग्रहालय की स्थापना कुरुक्षेत्र में कब की गई थी?

  • (A) सन् 1995 में
  • (B) सन् 1970 में
  • (C) सन् 1987 में
  • (D) सन् 1989 में

ADVERTISEMENT

292. रायमुकन्द दास का छत्ता (बीरबल का छत्ता) नामक ऎतिहासिक स्मारक का निर्माण दीवान र४आय मुकन्द दास ने हरियाणा के किस नगर में करवाया?

  • (A) करनाल
  • (B) नारनौल
  • (C) पानीपत
  • (D) कैथल

293. नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऎतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था?

  • (A) सन् 1591 में
  • (B) सन् 1530 में
  • (C) सन् 1600 में
  • (D) सन् 1598 में

294. कैथल नगर के निकट बाबालदाना रोड पर गुलामवंश के किस प्रसिद्ध शासक का मकबरा स्थित है?

  • (A) बलवन
  • (B) रजिया सुल्तान
  • (C) रूकनुद्दीन
  • (D) इल्तुतमिश

295. राव गूजरमल के पुत्र नन्दराम अहीर ने रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित 'राव तेज सिंह तालाब' का निर्माण कब करवाया गया था?

  • (A) सन् 1840से 1845 के बीच
  • (B) सन् 1802से 1805 के बीच
  • (C) सन् 1825से 1830 के बीच
  • (D) सन् 1810से 1815 के बीच

296. जिला गुरुग्राम में स्थित सोहना नगर 18 वीं शताब्दी में किसके द्वारा बसाया गया था?

  • (A) राजा सोहनसिंह द्वारा
  • (B) गजपत सिंह द्वारा
  • (C) राजा सूरजमल द्वारा
  • (D) शेरशाह सूरी द्वारा

297. अलवल जिले के गांव मूलवाना में स्थित मीनार किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के काओल में बनवाई गई थी?

  • (A) शेरशाह सूरी
  • (B) बाबर
  • (C) मुहम्मद तुगलक
  • (D) हुमायुं

ADVERTISEMENT

298. होडल में भरतपुर के राजा सूरजमल ने निम्नलिखित में से किस चीज का निर्माण करवाया था?

  • (A) बावड़ी
  • (B) तालाब
  • (C) सराय
  • (D) उपरोक्त सभी का

299. पानीपत के समीप किस स्थान को हरियाणा सरकार 'वार-हीरो' मैमोरियल के रूप में विकसित कर रही है?

  • (A) समालखा
  • (B) इसराना
  • (C) काला अम्ब
  • (D) मडलौडा

300. यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारतकालीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थित है?

  • (A) बूड़िया
  • (B) सढौरा
  • (C) रादौर
  • (D) जगाधरी

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook