GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
361. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाता है ?
- (A) कनिंघम
- (B) विलियम जोन्स
- (C) कर्नल टाड
- (D) जदुनाथ सरकार
ADVERTISEMENT
362. कौन सुमेलित नहीं है ?
- (A) कल्चुरि - कोक्कल
- (B) राष्ट्रकूट - विजायलय
- (C) चंदेल - नन्नुफ चंदेल
- (D) गढ़वाल - चन्द्रदेव
363. 'हरिकेलि' नाटक का रचयिता है ?
- (A) प्रतिहार शासक भोज
- (B) परमार शासक भोज
- (C) चौहान शासक विग्रहराज IV (वीसलदेव
- (D) इनमें से कोई नहीं
364. किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ी मस्जिद की दीवारों पर अंकित है ?
- (A) मालती माधव
- (B) नागानंद
- (C) हरिकेलि
- (D) इनमें से कोई नहीं
365. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन खल्जी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उसके पति का नाम है ?
- (A) राणा रतन सिंह
- (B) राजा मान सिंह
- (C) महाराणा प्रताप सिंह
- (D) रणजीत सिंह
366. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?
- (A) नयपाल
- (B) नरेन्द्रपाल
- (C) देवपाल
- (D) धर्मपाल
ADVERTISEMENT
367. निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है ?
- (A) लेपाक्षी मंदिर
- (B) लिंगराज मंदिर
- (C) वृहदीश्वर मंदिर
- (D) कंदरिया महादेव मंदिर
368. निम्नलिखित में से किसे एक नये संवत् चलाने का यश प्राप्त है ?
- (A) विजयसेन
- (B) लक्ष्मण सेन
- (C) धर्मपाल
- (D) देवपाल
369. 'गीत गोविन्द' के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे ?
- (A) विजयसेन
- (B) लक्ष्मण सेन
- (C) धर्मपाल
- (D) देवपाल
370. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?
- (A) हर्ष
- (B) धर्मपाल
- (C) विजयसेन
- (D) कुमारगुप्त
371. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली से निर्मित हैं ?
- (A) वेसर
- (B) द्रविड़
- (C) नागर
- (D) इनमें से कोई नहीं
372. भारत में प्रथम आक्रमणकारी था ?
- (A) महमूद गजनवी
- (B) मुहम्मद बिन कासिम
- (C) मुहम्मद गोरी
- (D) कुतुबुद्दीन ऐबक
ADVERTISEMENT
373. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) केरल
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) बंगाल
374. पुरी में स्थित कोणार्क के विशाल सूर्यदेव के मंदिर के निर्माता थे ?
- (A) पुरुषोत्तम
- (B) चोड गंग
- (C) नरसिंह-I
- (D) कपिलेन्द्र
375. अजयपाल संस्थापक थे ?
- (A) भरतपुर के
- (B) अजमेर के
- (C) चित्तौड़गढ़ के
- (D) अलवर के
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook