GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

376. निम्नलिखित में से कौन 'कविराज' के नाम से विख्यात था ?

  • (A) सिंधुराज
  • (B) मिहिर भोज
  • (C) भूंज
  • (D) भोज परमार

ADVERTISEMENT

377. 'समरांगण सूत्रधार’ का विषय है ?

  • (A) काव्य शास्त्र
  • (B) खगोल विज्ञान
  • (C) स्थापत्य शास्त्र
  • (D) योग शास्त्र

378. किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला ?

  • (A) कुमार पाल
  • (B) जयसिंह 'सिद्धराज'
  • (C) a और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

379. वह प्रथम भारतीय शासक कौन जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया ?

  • (A) जयसिंह ‘सिंहराज'
  • (B) भीम II
  • (C) भीम I
  • (D) कुमारपाल

380. किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया ?

  • (A) गंडदेव
  • (B) यशोवर्मा
  • (C) नन्नुक चंदेल
  • (D) धंगदेव

381. निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है ?

  • (A) त्रैकूटक संवत
  • (B) शक संवत
  • (C) विक्रम संवत्
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

382. किसके राज्यकाल में लक्ष्मीधर ने 'कल्पद्रम' या 'कत्यक तहलक्ष्माधर ने 'कल्पद्रुम' या 'कृत्यकल्प तरु' नामक विधि ग्रंथ की रचना की ?

  • (A) जयचन्द्र
  • (B) गोविन्दचन्द्र
  • (C) चन्द्रदेव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

383. चन्दावर का युद्ध (1194 ई०) किसके मध्य हुआ ?

  • (A) जयचन्द्र एवं मुहम्मद गोरी
  • (B) भीम II एवं मुहम्मद गोरी
  • (C) पृथ्वीराज III एवं मुहम्मद गोरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

384. 'नैषेध चरित' व 'खण्डन-खण्ड-खाद्य' के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे ?

  • (A) जयचन्द्र
  • (B) कुमारपाल
  • (C) पृथ्वीराज III
  • (D) चन्द्रदेव

385. निम्नलिखित शहरों में से किसमें लिंगराज मंदिर अवस्थित है ?

  • (A) श्रवणबेलगोला
  • (B) बीजापुर
  • (C) भुवनेश्वर
  • (D) कोलकाता

386. किस पर स्वामित्व के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कन्नौज
  • (C) पाटलिपुत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

387. त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की ?

  • (A) नागभट्ट II
  • (B) ध्रुव
  • (C) वत्सराज
  • (D) धर्मपाल

ADVERTISEMENT

388. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ किस सदी में हुआ ?

  • (A) 9वीं सदी ई० में
  • (B) 7वीं सदी ई० में
  • (C) 8वीं सदी ई० में
  • (D) 6ठी सदी ई० में

389. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ और अंत किस राजवंश ने किया ?

  • (A) प्रतिहार
  • (B) राष्ट्रकूट
  • (C) पाल।
  • (D) इनमें से कोई। नहीं

390. त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेकर उत्तर भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करने वाली और दक्षिण से उत्तर पर आक्रमण करनेवाली दक्षिण की प्रथम शक्ति थे ?

  • (A) बहमनी
  • (B) विजयनगर
  • (C) राष्ट्रकूट
  • (D) चौल

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook