GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

346. भारत में रिमोट सैटेलाइट प्रोग्राम के जनक कौन हैं ?

  • (A) आर के नारायण
  • (B) मदन मोहन
  • (C) नंबी नारायण
  • (D) के कस्तूरीरंगन

ADVERTISEMENT

347. रासायनिक रूप से ”मिल्क ऑफ मैग्नीशिया” किसे कहा जाता है ?

  • (A) मैग्निशियम हाइड्रक्साइड
  • (B) सोडियम हाइड्रोक्साइड
  • (C) मैग्नीशियम डाइऑक्साइड
  • (D) कैल्शियम कार्बोनेट

348. पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 750 ई० से 1200 ई० तक का समय मुख्यतः माना जाता है उत्तर भारत के संदर्भ में ?

  • (A) संक्रमण काल
  • (B) भारत पर तुर्क आक्रमण का काल
  • (C) राजपूत काल
  • (D) उपर्युक्त में सभी

349. 'ढिल्लिका' (दिल्ली) नगर की स्थापना की थी ?

  • (A) तोमरों ने
  • (B) परमारों ने
  • (C) प्रतिहारों ने
  • (D) चौहानों ने

350. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ (Tower of Victory) का निर्माण कराया था ?

  • (A) राणा सांगा
  • (B) राणा हमीर
  • (C) राणा कुम्भा
  • (D) राणा रतन सिंह

351. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?

  • (A) मंगोल
  • (B) तुर्क
  • (C) अफगान
  • (D) अरब

ADVERTISEMENT

352. पृथ्वीराज रासो' निम्नलिखित में किसने लिखा था ?

  • (A) बाणभट्ट
  • (B) चंदबरदाई
  • (C) जयदेव
  • (D) भवभूति

353. वर्ष 1100 ई० में निर्मित मंदिर जो भुवनेश्वर के अन्य मंदिरों पर प्रधानता रखता है, कौन-सा है ?

  • (A) मुक्तेश्वर
  • (B) कन्दरिया महादेव
  • (C) राजा रानी मंदिर
  • (D) त्रिभुवनेश्वर लिंगराज

354. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) आबू पर्वत
  • (C) श्रवणबेलगोला
  • (D) पारसनाथ पर्वत

355. खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था ?

  • (A) चंदेल राजपूत
  • (B) सिंधिया
  • (C) होल्कर
  • (D) बुंदेला राजपूत

356. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?

  • (A) चित्तौड़गढ़
  • (B) सीकरी
  • (C) झाँसी
  • (D) देहली

357. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?

  • (A) लालातेन्दु केसरी ने
  • (B) नरसिंहदेव ने
  • (C) प्रताप रुद्रदेव ने
  • (D) ययाति केसरी ने

ADVERTISEMENT

358. सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई० में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ?

  • (A) मूलराज I
  • (B) भीमदेव ॥
  • (C) भीमदेव I
  • (D) इनमें से कोई नहीं

359. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी ?

  • (A) अमोघवर्ष
  • (B) विज्ञानेश्वर
  • (C) कंबन
  • (D) नयचन्द्र

360. ब्लैक पगोडा है ?

  • (A) श्रीलंका में
  • (B) मदुरै में
  • (C) कोणार्क में
  • (D) मिस्र में

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook