Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019
2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।
सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi
191. किस देश ने दुनिया की पहली कॉमर्शियल ड्रोन डिलीवरी सर्विस शुरू की है ?
- (A) ऑस्ट्रेलिया
- (B) अमेरिका
- (C) जापान
- (D) चीन
ADVERTISEMENT
192. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किनके लिए 'वीर परिवार' नामक एप लांच किया है ?
- (A) एनएसजी के जवानो के परिवार के लिए
- (B) सीआरपीएफ के जवानो के परिवार के लिए
- (C) नौसेना के जवानो के परिवार के लिए
- (D) इनमें से कोई नहीं
193. जलियांवाला बाग नरसंहार को 13 अप्रैल 2019 को कितने साल हो गए है ?
- (A) 86 साल
- (B) 98 साल
- (C) 100 साल
- (D) 105 साल
194. वालीबाल लीग का दूसरा सीजन कब आयोजित होगा ?
- (A) मई-जून 2019
- (B) जून-जुलाई 2019
- (C) अक्टूबर-नवम्बर 2019
- (D) नवम्बर-दिसम्बर 2019
195. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
- (A) 7.0%
- (B) 7.3%
- (C) 7.5%
- (D) 7.7%
196. मोंटेरे ओपन 2019 का खिताब किस खिलाडी ने जीता है ?
- (A) गरबाइन मुगुरजा
- (B) विक्टोरिया अजारेंकामोंटेरे
- (C) लिसिंदा बानवे
- (D) मरिया शारापोवा
ADVERTISEMENT
197. मोरक्को-यूएस संयुक्त अभ्यास ‘अफ्रीकन लायन 2019’ का आयोजन कहां पर किया गया ?
- (A) वाशिंगटन
- (B) मोरक्को
- (C) सूडान
- (D) अल्जीरिया
198. ईरान ने किस देश की सेना को आतंकी संगठन घोषित किया ?
- (A) रूस
- (B) अमेरिका
- (C) पाकिस्तान
- (D) लीबिया
199. AIMA अवार्ड्स 2019 में लाइफटाइम कॉन्ट्रिब्यूशन अवार्ड से किसे नवाजा गया ?
- (A) अज़ीम प्रेमजी
- (B) विकास माथुर
- (C) राजदीप देसाई
- (D) रतन टाटा
200. अप्रैल 2019 में CRPF का कौन सा शौर्य दिवस मनाया गया ?
- (A) 44वां
- (B) 50वां
- (C) 54वां
- (D) 60वां
Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019
Current GK 2018 | सामाजिकव GK 2020 | भारतीय GK 2020 |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook