Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019
2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।
सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi
201. लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे पहले किन्होने मतदान किया ?
- (A) बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स
- (B) भारतीय नौसेना
- (C) भारतीय गृहरक्षी
- (D) भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस जवान
ADVERTISEMENT
202. दक्षिण भारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरैची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन किया गया है ?
- (A) मडगांव रेलवे स्टेशन
- (B) बंगुलुरु रेलवे स्टेशन
- (C) मदुरै रेलवे स्टेशन
- (D) चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
203. देश की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी कौन सी बनी है ?
- (A) सहारा11
- (B) ड्रीम11
- (C) जुम्बा11
- (D) क्रिकेट11
204. विश्व का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल किस शहर में शुरू हुआ है ?
- (A) जेनेवा
- (B) मास्को
- (C) मिलान
- (D) लंदन
205. भारत का कौन सा शहर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहर की सूची में टॉप पर है ?
- (A) फरीदाबाद
- (B) कानपुर
- (C) गया
- (D) वाराणसी
206. अमेरिका ने किस देश की सेना इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर को आतंकी संगठन घोषित किया है ?
- (A) फिलिस्तीन
- (B) ईरान
- (C) इराक
- (D) लीबिया
ADVERTISEMENT
207. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस खिलाडी ने जीता ?
- (A) पी कश्यप
- (B) किदाम्बी श्रीकांत
- (C) चेन लोंग
- (D) लिन डैन
208. भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे बनाया गया है ?
- (A) ग्राहम रीड
- (B) सरदार सिंह
- (C) अमनप्रीत सिंह
- (D) पीटर हैण्डस्कोब
209. किस देश में 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के बीच सहयोग पर पहला वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया ?
- (A) स्पेन
- (B) डेनमार्क
- (C) फ्रांस
- (D) स्वीडन
210. देश का पहला हीरा संग्रहालय किस स्थान पर बनाया जाएगा ?
- (A) खजुराहो
- (B) हुबली
- (C) जलपाईगुड़ी
- (D) कालीबंगा
Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019
Current GK 2018 | सामाजिकव GK 2020 | भारतीय GK 2020 |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook