Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019
2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।
सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi
181. किस भारतीय महिला बॉक्सर ने मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में 54 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है ?
- (A) साक्षी रोहिल्ला
- (B) मीना कुमारी
- (C) एमसी मैरीकॉम
- (D) देविका रानी
ADVERTISEMENT
182. भारतीय नौसेना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में किस गाइडेड मिसाइल विध्वंसक लड़ाकू जहाज को पानी में उतारा है ?
- (A) इंफाल
- (B) कालनेमि
- (C) महाकाल
- (D) नवयुग
183. हाल ही में गूगल ने अपना किस नाम का क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ?
- (A) केश्रीनो
- (B) सी क्लाउड
- (C) अल्पासा
- (D) एंथोस
184. देश का कौन सा रेलवे स्टेशन रेलवायर WiFi जोन बनने वाला 1600वां रेलवे स्टेशन बना है ?
- (A) सांताक्रूज़ रेलवे स्टेशन
- (B) रेवाड़ी रेलवे स्टेशन
- (C) कालका रेलवे स्टेशन
- (D) जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन
185. देश की सबसे ऊंची इमारत कौन सी बन गई है ?
- (A) इम्पीरियल बिल्डिंग
- (B) द 42 बिल्डिंग
- (C) रॉक बिल्डिंग
- (D) के2 बिल्डिंग
186. किस देश में बने दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली उड़ान भरी है ?
- (A) चीन
- (B) फ्रांस
- (C) अमेरिका
- (D) ऑस्ट्रेलिया
ADVERTISEMENT
187. एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप 2019 में भारत मेडल टैली में किस स्थान पर रहा ?
- (A) पहले
- (B) दूसरे
- (C) तीसरे
- (D) चौथे
188. किस देश का निजी फंड से लॉन्च किया गया पहला चन्द्र मिशन फैल हो गया ?
- (A) इजराइल
- (B) जापान
- (C) ईरान
- (D) दक्षिण कोरिया
189. डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कब मनाई जाती है ?
- (A) 4 अप्रैल
- (B) 14 अप्रैल
- (C) 24 अप्रैल
- (D) 30 अप्रैल
190. एनजीटी ने अवैध रेत खनन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार पर कितना जुर्माना लगाया है ?
- (A) 50 करोड़ रुपये
- (B) 100 करोड़ रुपये
- (C) 150 करोड़ रुपये
- (D) 200 करोड़ रुपये
Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019
Current GK 2018 | सामाजिकव GK 2020 | भारतीय GK 2020 |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook