CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi
CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।
CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi
226. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख केंद्र बिंदु है ?
- (A) तीव्र संवेगात्मक समस्याएं
- (B) अधिगम कठिनाइयों की पहचान करना तथा उनका उचार करना
- (C) व्यवहार संबंधी छोटी-छोटी समस्याएँ
- (D) मस्तिष्क एवं अन्य व्यवहार संबंधी जैविक क्रियाओं में संबंध
ADVERTISEMENT
227. किसी सामाजिक परिस्थिति में क्या घटित होने वाले है, इस तथ्य की जानकारी होती है ?
- (A) सामाजिक संज्ञान
- (B) मानवीय संज्ञान
- (C) परिस्थिति विशेष संबंधी संज्ञान
- (D) अंतर्प्रक्रिया संज्ञान
228. समायोजन नहीं कर पाने का कारण है ?
- (A) कुंठा
- (B) तनाव
- (C) द्वंद्व
- (D) उपरोक्त सभी
229. व्यक्ति के मूल प्रवृत्ति से संबंधित रूचि कहलाती है ?
- (A) अर्जित रूचि
- (B) शैक्षिक रूचि
- (C) जन्मजात रूचि
- (D) उपरोक्त सभी
230. निम्नलिखित में से कौन -कौन बाह्य प्रेरक है ?
- (A) पुरस्कार व प्रशंसा
- (B) दण्ड एवं आरोप
- (C) सम्मान
- (D) उपरोक्त सभी
231. जटिल बालक के लक्षण है ?
- (A) परोपकार व सहयोग की भावना रखना
- (B) माता-पिता का मानसिक असंतुलन
- (C) विशेष प्रकार की शारीरिक रचना
- (D) सूक्ष्म चिंतन की ओर रूचि रखना
ADVERTISEMENT
232. व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट होता है ?
- (A) आक्रमणकारी के रूप में
- (B) झगड़ालू प्रवृत्तियों में
- (C) पलायनवादी प्रवृत्तियों में
- (D) उपरोक्त सभी में
233. समायोजन दूषित होता है ?
- (A) कुंठा से
- (B) संघर्ष से
- (C) उपरोक्त दोनों से
- (D) धन से
234. व्यक्ति की वह दशा है जो किसी निश्चित उद्येश्य पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार स्पष्ट करती है ?
- (A) अधिगम
- (B) अभिप्रेरक
- (C) आदत
- (D) स्व-धारणा
235. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार का लक्षण है ?
- (A) उत्सुकता
- (B) कुसमायोजन
- (C) भ्रान्ति
- (D) दिवास्वप्न
236. सीखने का सूझ के सिद्धांत में किस जानवर पर प्रयोग किया गया ?
- (A) बिल्ली पर
- (B) बंदर पर
- (C) चिम्पैंजी पर
- (D) कुत्ते पर
237. सुधारात्मक शिक्षण उपगोगी है ?
- (A) असमान्य बालकों के लिए
- (B) सामान्य बालकों के लिए
- (C) अध्यापकों के लिए
- (D) अभिभावकों के लिए
ADVERTISEMENT
238. छात्रों को अपना अधिकतम विकास करने में सहयता देने के लिए ?
- (A) परामर्श की आवश्यकता पड़ती है
- (B) समायोजना की आवश्यकता पड़ती है
- (C) निर्देशन की आवश्यकता पड़ती है
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
239. व्यक्ति अपना संतुलन स्थापित करने में समर्थ होता है ?
- (A) बाघाओं का समाधान के द्वारा
- (B) उदेश्यों में परिवर्तन करके
- (C) विश्लेषण व निर्णय द्वारा
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
240. अधिगम का मुख्य नियम है ?
- (A) मनोवृत्ति
- (B) आत्मीकरण
- (C) बहुप्रतिक्रिया
- (D) तत्परता
Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न
Teaching Aptitude GK | BEd GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook