CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi
CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।
CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi
286. आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा ?
- (A) अच्छे साहित्य द्वारा
- (B) शारीरिक परिश्रम द्वारा
- (C) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
- (D) मानसिक कार्यों द्वारा
ADVERTISEMENT
287. विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है ?
- (A) छात्राओं को किसी कार्य में लगाना
- (B) शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाना
- (C) प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना
- (D) बालक का सर्वांगीण विकास करना
288. प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है, इसके बारे में आपका मत है ?
- (A) अंशतः सही
- (B) पूर्णतः सही
- (C) गलत
- (D) अनिश्चित
289. निम्न में से किस बालक के साथ अध्यापक को सबसे अधिक सहानुभूति का प्रदर्शन करना चाहिए ?
- (A) जिस बालक को स्वयं अपनी किसी गलती के कारण हानि पहुंची हो
- (B) जिस बालक का आचरण बहुत सुशील है
- (C) जो बालक अध्यापक से टूशन भी पढ़ाता है
- (D) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है
290. स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु आरक्षण का आधार होना चाहिए ?
- (A) छात्र का अशिक्षित एवं पिछड़ा पारिवारिक परिवेश
- (B) छात्र की खराब आर्थिक स्थिति
- (C) छात्र की जाती व धर्म
- (D) A तथा B दोनों
291. हकलाने वाले छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा ?
- (A) यह समझना कि ऐसे लोगों को पढ़ाना बेकार है
- (B) उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा
- (C) उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
292. आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ?
- (A) हमारी जिम्मेदारी नहीं है
- (B) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है
- (C) व्यर्थ में घन की बर्बादी है
- (D) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है
293. विद्यालय में कार्यानुभव के अंतगर्त नर्सरी तैयार करानी है, किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं, आप उन्हें ?
- (A) स्वतंत्र छोड़ देंगे
- (B) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे
- (C) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे
- (D) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे
294. कक्षा में एकाकी रहने वाले छात्र के साथ आपका अपेक्षित व्यवहार होगा ?
- (A) उपेक्षित एवं अंतर्मुखी
- (B) स्नेह एवं उत्साह से परिपूर्ण
- (C) तिरस्कार एवं वितृष्णा से परिपूर्ण
- (D) निंदनीय एवं प्र्ताडनापूर्ण
295. कक्षा में मंद गति से सीखने वाले छात्र के सुधार हेतु आप ?
- (A) किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर राय लेने को कहेंगे
- (B) उसे परिश्रम से पढ़ने को कहेंगे
- (C) अभिभावक को उसकी धीमी प्रगति से परिचित कराएंगे
- (D) उसे पढ़ाई छोड़ने की सलाह देंगे
296. अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ?
- (A) उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम हो
- (B) कक्षा में उन पर अधिक ध्यान दिया जाए
- (C) उनके लिए अलग कक्षा हो
- (D) उनके लिए विशेष अध्यापक हो
297. आप अपनी कक्षा में बीड़ी पीने वाले कुछ छात्र पाते हैं, एक अध्यापक के रूप में आप ?
- (A) उन्हें तम्बाकू की बुराइयां बतायेंगे
- (B) उनके माता-पिता को सूचित करेंगे
- (C) अन्य छात्रों के समझ उनका अपमान करेंगे
- (D) उन्हें दण्ड देनें
ADVERTISEMENT
298. सड़क पर चलते समय आप देखते हैं कि दो व्यक्ति परस्पर झगड़ रहे हैं तब आप ?
- (A) चुपचाप सिर झुकाकर अपने रास्ते पर आगे खिसक लेंगे
- (B) झगड़ने वाले व्यक्तियों को समझाने की लगातार कोशिस करेंगे
- (C) सड़क पर चलते राहगीरों को रोककर झगड़ने वाले व्यक्तियों के झगड़े को समाप्त करेंगे
- (D) तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देंगे
299. मैं अपना मित्र उन्हें बनाना पसंद करता हूँ जो ?
- (A) बड़ी पहुंच वाले हों
- (B) भाग्यशाली हों
- (C) परिस्थितियों से समायोजन कर सकने में समर्थ हों
- (D) प्रधानाचार्य के अधिक निकट हो
300. ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा लेने के लिए छात्रों की कठिनाई है ?
- (A) माता-पिता की निर्धनता
- (B) माता-पिता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी सह-शिक्षा वाले विद्यालय में पढ़े
- (C) कृषि और गृह-कार्यों में छात्रों द्वारा सहायता
- (D) उपर्युक्त सभी
Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न
Teaching Aptitude GK | BEd GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook