CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi
CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।
CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi
166. सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है ?
- (A) मीनमेख निकालना बंद करना
- (B) मित्रों के द्वारा उपहास
- (C) मित्रों के साथ समय बरबाद करना
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
167. विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है ?
- (A) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति
- (B) विद्यार्थियों में अध्ययन में रूचि का अभाव
- (C) विद्यार्थियों को दंड नहीं देना
- (D) कक्षा शिक्षण में रूचि का अभाव
168. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है ?
- (A) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
- (B) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
- (C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
- (D) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
169. अधिगम के प्रथम में अभिप्रेरण ?
- (A) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है
- (B) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है
- (C) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है
- (D) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है
170. पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होता है ?
- (A) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
- (B) दूरदर्शन के प्रभाव पर
- (C) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर
- (D) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर
171. अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ?
- (A) बच्चों को समझने की प्रवृत्ति का
- (B) विषय वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत का
- (C) बाल मनोविज्ञान का
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
172. निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
- (A) शिक्षक जन्मजात होते हैं
- (B) शिक्षण एक कला है
- (C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
- (D) उपरोक्त सभी
173. अच्छा अध्यापक वह है जो ?
- (A) सादा जीवन व्यतीत करता हो
- (B) अपने-विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
- (C) मेघावी व परिश्रमी हो
- (D) अपने विषय में प्रवीण हो
174. छात्रों को दंड देते समय अध्यापक के मन में क्या भावना होनी चाहिए ?
- (A) छात्रों को पीड़ा पहुंचे
- (B) छात्रों में सुधार पैदा हो
- (C) छात्रों को अपने साथियों के सामने लज्जित होना पड़े
- (D) दंड के भय से छात्र आइंदा गलती न करे
175. यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?
- (A) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
- (B) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
- (C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
- (D) ये सभी
176. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं ?
- (A) 40 घंटे
- (B) 45 घंटे
- (C) 50 घंटे
- (D) 55 घंटे
177. अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ?
- (A) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का
- (B) उच्च शिक्षण योग्यताओं एवं विधियों का
- (C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का
- (D) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का
ADVERTISEMENT
178. स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
- (A) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए
- (B) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए
- (C) स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए
- (D) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए
179. अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है ?
- (A) समवयस्क समूह
- (B) अध्यापक
- (C) परिपक्वता एवं आयु
- (D) संचार के साधन
180. शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
- (A) शिक्षाविदों का
- (B) प्रधानाचार्य का
- (C) शिक्षकों का
- (D) सरकार का
Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न
Teaching Aptitude GK | BEd GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook