Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
211. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ड्राइंग
- (B) कंप्यूटर डिज़ाइन
- (C) वीडियो एडिटिंग
- (D) पेंटिंग
ADVERTISEMENT
212. निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
- (A) (_)
- (B) ()
- (C) (.)
- (D) (@)
213. निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
- (A) रेडिफमेल
- (B) याहू
- (C) हॉटमेल
- (D) ये सभी
214. सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
- (A) मनु बार
- (B) मेन पेज
- (C) टूल बार
- (D) इनमें से कोई नहीं
215. MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?
- (A) कोरल
- (B) लोटस
- (C) माइक्रोसॉफ्ट
- (D) नॉवेल
216. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?
- (A) पॉल एलन
- (B) बिल गेटस
- (C) (A) और (B)
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
217. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
- (A) विप्रो द्वारा
- (B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
- (C) IBM द्वारा
- (D) ये सभी
218. एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
- (A) GUI
- (B) CUI
- (C) MUI
- (D) LUI
219. विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?
- (A) 2000
- (B) 2003
- (C) 1998
- (D) 1999
220. चिकित्सा शास्त्र के जनक किसे कहा जाता है ?
- (A) थियोफ्रेस्ट्स
- (B) हिप्पोक्रेटस
- (C) डार्विन
- (D) गैलन
221. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) केरल
- (D) तमिलनाडु
222. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है ?
- (A) चीन
- (B) रूस
- (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
- (D) न्यूजीलैंड
ADVERTISEMENT
223. फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं ?
- (A) रूस
- (B) भारत
- (C) चीन
- (D) अमेरिका
224. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?
- (A) सुचना देने वाला
- (B) कुंजी पटल
- (C) कीबोर्ड
- (D) ये सभी
225. Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है ?
- (A) जापान
- (B) अमेरिका
- (C) टर्की
- (D) आस्ट्रेलिया
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook