Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
- (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (B) नोटबुक कंप्यूटर
- (C) वर्कस्टेशन
- (D) पी. डी. ए.
ADVERTISEMENT
17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
- (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- (D) कोडांतरण से मशीन तक
18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
- (A) एक प्रोसेसर द्वारा
- (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- (C) बिना किसी प्रोसेसर के
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- (A) बबल मेमोरीज
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) सी डी–रोम
- (D) कोर मेमोरीज
20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- (A) माइक्रो
- (B) प्रोसेसर
- (C) आउटपुट
- (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
21. CPU के ALU में होते हैं ?
- (A) RAM स्पेस
- (B) रजिस्टर
- (C) बाइट स्पेस
- (D) इनमें से सभी
ADVERTISEMENT
22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) डिस्क यूनिट
- (B) मोडम
- (C) ALU
- (D) कंट्रोल यूनिट
23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) प्रोग्राम
- (D) प्रोटेक्टर
24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
- (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
- (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (D) इनमें से कोई नहीं
25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) ALU
- (C) मेमोरी यूनिट
- (D) इनमें से कोई नहीं
26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
- (A) डेटा डिलीट करता है
- (B) इनवाइस बनाता है
- (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
- (A) डाटा को प्रोसैस करना
- (B) टैक्सट को स्कैन करना
- (C) इनपुट को स्वीकार करना
- (D) डाटा को स्टोर करना
ADVERTISEMENT
28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
- (A) एल्गोरिद्म
- (B) अर्थमैटिक
- (C) ASCII
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) मेमोरी
- (C) CPU
- (D) RAM
30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
- (A) प्रोसैसिंग
- (B) अंडरस्टैंडिंग
- (C) इंप्यूटिंग
- (D) आउटपुटिंग
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook