CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi
छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi
46. छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था ?
- (A) महीपतराव दिनकर
- (B) बीकाजी गोपाल
- (C) विट्ठल दिनकर
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
47. छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त होने वाला प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक था ?
- (A) कैप्टेन एडमण्ड
- (B) एगन्यू
- (C) सेण्डीस
- (D) इनमें से कोई नहीं
48. छत्तीसगढ़ में देवपाल मोची ने कहाँ पर नारायण मंदिर स्थापित करवाया ?
- (A) रतनपुर
- (B) तुम्माण
- (C) खल्लारी
- (D) इनमें से कोई नहीं
49. कल्चुरियों के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली ?
- (A) मराठों ने
- (B) सोमवंशियों ने
- (C) अंग्रेजों ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
50. छत्तीसगढ़ का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ ?
- (A) 1757 ई. में
- (B) 1854 ई. में
- (C) 1857 ई. में
- (D) इनमें से कोई नहीं
51. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?
- (A) सुरेंद्र साय
- (B) वीर नारायण सिंह
- (C) हनुमान सिंह
- (D) गुण्डाधूर
ADVERTISEMENT
52. किसे छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डे कहा जाता है ?
- (A) वीर नारायण सिंह
- (B) गुण्डाधूर
- (C) हनुमान सिंह
- (D) सुरेंद्र साय
53. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत थे ?
- (A) गुण्डाधूर
- (B) खूबचंद बघेल
- (C) पं सुंदरलाल शर्मा
- (D) इनमें से कोई नहीं
54. छत्तीसगढ़ को एक स्वतंत्र सम्भाग का दर्जा मिला ?
- (A) 1862 ई. में
- (B) 1885 ई. में
- (C) 1909 ई. में
- (D) इनमें से कोई नहीं
55. सरगुजा रियासत को किस वर्ष छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया ?
- (A) 1887 ई. में
- (B) 1885 ई. में
- (C) 1906 ई. में
- (D) 1909 ई. में
56. छत्तीसगढ़ के किन क्षेत्रों में नरबलि की प्रथा प्रचलित थी ?
- (A) बस्तर
- (B) करौंद
- (C) A एवं B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
57. छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई ?
- (A) माधवराव सप्रे
- (B) पं रविशंकर शुक्ल
- (C) ई. राघवेन्द्र राव
- (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
ADVERTISEMENT
58. छत्तीसगढ़ में गांधी जी हरिजन यात्रा कब हुई थी ?
- (A) नवंबर, 1933 ई.
- (B) जनवरी, 1934 ई.
- (C) नवंबर, 1934 ई.
- (D) जनवरी, 1935 ई.
59. छत्तीसगढ़ किस राज्य के साथ न्यूनतम लम्बी सीमा बनाता है ?
- (A) ओडिशा
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) आंध्र प्रदेश
60. किस जिले को विभाजित कर नारायणपुर जिला बनाया गया ?
- (A) बस्तर
- (B) धमतरी
- (C) बीजापुर
- (D) दंतेवाड़ा
CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook