CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

106. चित्रकूट बांध किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) जोंक
  • (C) शिवनाथ
  • (D) इर्ब

ADVERTISEMENT

107. छत्तीसगढ़ में तीरथगढ़ जलप्रताप किस नदी पर निर्मित है ?

  • (A) मुंगबहार
  • (B) डाकिनी
  • (C) इन्द्रावती
  • (D) शाकिनी

108. रक्सगण्डा जलप्रताप किस नदी पर है ?

  • (A) हसदो
  • (B) इन्द्रावती
  • (C) रेण्ड
  • (D) खारुन

109. निम्न में से कौन-सा जलप्रताप बस्तर में नहीं है ?

  • (A) चित्र धारा
  • (B) मंद्रा
  • (C) तीरथगढ़
  • (D) तामड़ा घूमर

110. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी महानदी की सहायक नदी है ?

  • (A) भीमा
  • (B) मूसी
  • (C) शिवनाथ
  • (D) वैनगंगा

111. छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकूट जलप्रपात किस प्रदेश में स्थित है ?

  • (A) बघेलखण्ड पठार
  • (B) दण्डकारण्य प्रदेश
  • (C) जशपुर-सामरी प्रदेश
  • (D) छत्तीसगढ़ बेसिन

ADVERTISEMENT

112. महानदी की सहायक नदी है ?

  • (A) कवर्धा
  • (B) धमतरी
  • (C) बस्तर
  • (D) कोरिया

113. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) कन्हार मिट्टी
  • (C) लाल-पीली मिट्टी
  • (D) मटासी मिट्टी

114. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है ?

  • (A) पैरी परियोजना
  • (B) कोडार परियोजना
  • (C) महानदी परियोजना
  • (D) जोंक परियोजना

115. किस सिंचाई परियोजना का नामकरण मिनीमाता के नाम पर हुआ है ?

  • (A) केलो
  • (B) गंगरेल
  • (C) हसदो बांगो
  • (D) सिकासार

116. खूंटाघाट सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) महासमुंद
  • (C) रायपुर
  • (D) दुर्ग

117. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सिंचाई किसके द्वारा होती है ?

  • (A) तालाब
  • (B) नलकूप
  • (C) कुआँ
  • (D) नहर

ADVERTISEMENT

118. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलाशय कौन-सा है ?

  • (A) कोडार जलाशय
  • (B) रविशंकर जलाशय
  • (C) मिनीमाता जलाशय
  • (D) सोंढ़र जलाशय

119. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) दुर्ग
  • (C) धमतरी
  • (D) रायपुर

120. छत्तीसगढ़ का न्यूनतम सिंचित जिला है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) कांकेर
  • (C) बस्तर
  • (D) कवर्धा

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook