CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi
छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi
31. छत्तीसगढ़ में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
- (A) 3
- (B) 4
- (C) 5
- (D) 6
ADVERTISEMENT
32. छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अभ्यारण्यों की संख्या कितनी है ?
- (A) 7
- (B) 8
- (C) 10
- (D) 11
33. छत्तीसगढ़ के किस जिले में गोमरदा वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?
- (A) रायगढ़
- (B) बिलासपुर
- (C) सरगुजा
- (D) जांजगीर चांपा
34. रानीदाह जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?
- (A) दुर्ग
- (B) जशपुर
- (C) कोरबा
- (D) बस्तर
35. अमृतधारा जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है ?
- (A) कवर्धा
- (B) कोरिया
- (C) सरगुजा
- (D) जशपुर
36. मंद्रा जलप्रताप कहाँ स्थित है ?
- (A) लोहडीगुड़ा
- (B) पोटानर
- (C) कोरबा
- (D) टोकपाल
ADVERTISEMENT
37. चित्रकूट जलप्रताप कहाँ स्थित है ?
- (A) ओडिशा
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) छत्तीसगढ़
- (D) कर्नाटक
38. रक्सगण्डा जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?
- (A) सरगुजा
- (B) बस्तर
- (C) रायपुर
- (D) दन्तेवाड़ा
39. निम्नलिखित में कौन दक्षिण भारतीय संस्कृति है जिसके अवशेष छत्तीसगढ़ में जिले हैं ?
- (A) अहाड़ संस्कृति
- (B) महापाषाणीय संस्कृति
- (C) रंगपुर संस्कृति
- (D) क्यथा संस्कृति
40. छत्तीसगढ़ में स्थित दक्षिण कोशल की राजधानी थी ?
- (A) साकेत
- (B) पाटलिपुत्र
- (C) श्रावस्ती
- (D) इनमें से कोई नहीं
41. गुप्त वंश के स्वर्ण सिक्के निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ के किस जिले से प्राप्त नहीं हुए हैं ?
- (A) बिलासपुर
- (B) दुर्ग
- (C) रायपुर
- (D) बस्तर
42. वाकाटक नरेशों को बस्तर के किस राजवंशी शासकों से संघर्ष हुआ ?
- (A) नल
- (B) पाण्डु
- (C) शरभपुरीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
43. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में उल्लिखित व्याघ्रराज कहाँ का शासक था ?
- (A) महाकान्तार
- (B) कोशल
- (C) दक्षिण कोशल
- (D) इनमें से कोई नहीं
44. छत्तीसगढ़ का वास्तविक राजनीतिक इतिहास किस राजवंश की स्थापना के साथ आरंभ होता है ?
- (A) कल्चुरि
- (B) यादव
- (C) काकतीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
45. छत्तीसगढ़ का प्रथम मराठा शासक था ?
- (A) भास्कर पंत
- (B) बिम्बाजी भोंसला
- (C) रघुजी
- (D) इनमें से कोई नहीं
CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook