Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

106. अंतिम मूक फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) सेतुबंध
  • (B) सती अनुसूइया
  • (C) सैरंध्री
  • (D) लंकादहन

ADVERTISEMENT

107. राज कपूर ने अपना कर्मस्थल मुंबई के किस क्षेत्र में बनवाया है ?

  • (A) चर्चगेट
  • (B) चौपाटी
  • (C) चेंबूर
  • (D) चापसी मार्ग

108. प्रकाश झा ने एक फिल्म बनाई थी 'दामुल', इस दामुल शब्द का अर्थ क्या है ?

  • (A) शोषण
  • (B) फांसी
  • (C) जमींदार
  • (D) दातून

109. जूही चावल ने शाहरुख़ खान के साथ मिलकर जो बैनर बनाया था उसका नाम क्या था ?

  • (A) फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
  • (B) ड्रीम्स अनलिमिटेड
  • (C) अनलिमिटेड ड्रीम्स
  • (D) ड्रीम्स अनलिमिट

110. इनमें से किस फिल्म में हसन जमाल के गीत नहीं है ?

  • (A) निकाह
  • (B) आँखें
  • (C) आज की आवाज
  • (D) सिलसिला

111. इनमें से कौन गीतकार उर्दू साप्ताहिक ब्लिट्ज के संपादक थे ?

  • (A) साहिर लुधियानवी
  • (B) जावेद अख्त्तर
  • (C) हसन जमाल
  • (D) निदा फाजली

ADVERTISEMENT

112. भारत में सर्वप्रथम फिल्म का प्रदर्शन कहाँ किया गया था?

  • (A) ताज होटल, मुंबई
  • (B) वाट्सन होटल, मुंबई
  • (C) फिल्म सिटी, मुंबई
  • (D) ओबेराय होटल, पुणे

113. भारत में निर्मित प्रथम मराठी फिल्म का नाम क्या था?

  • (A) विट्ठल
  • (B) श्वांस
  • (C) नटरंग
  • (D) विलासी ईश्वर

114. भारत में निर्मित प्रथम पंजाबी फिल्म का नाम क्या था?

  • (A) जिन्हें मेरा दिल लुटीयाँ
  • (B) धरती
  • (C) दिल अपना पंजाबी
  • (D) शीला

115. भारत में निर्मित प्रथम अंग्रेजी फिल्म का नाम क्या था?

  • (A) ए पैसेज ऑफ इंडिया
  • (B) नूरजहाँ
  • (C) हेवन ऑन अर्थ
  • (D) इंग्लिश

116. दक्षिण भारत में बनी पहली फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) श्रीनिवासकल्यानम
  • (B) कीचकवधम्
  • (C) कोर्ट डांसर
  • (D) अन्ना

117. भारत का प्रथम सिनेमाहॉल कौन सा था ?

  • (A) ओडियन सिनेमाहॉल, दिल्ली
  • (B) एल्फिंस्टन पिक्चर पैलेस, कलकत्ता
  • (C) एडवर्ड थियेटर, मुंबई
  • (D) कैपिटल सिनेमाहॉल, मुंबई

ADVERTISEMENT

118. भारत में स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) मानाने वाली पहली फिल्म कौन सी थी?

  • (A) बालन, मलयालम
  • (B) कपाल कुण्डला, बांग्ला
  • (C) तुकाराम, मराठी
  • (D) प्रेम सागर, हिन्दी

119. फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थी ?

  • (A) सलमा आगा
  • (B) नूरजहाँ
  • (C) नाजिया हसन
  • (D) रेशमा

120. एम.एम. में बनी भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?

  • (A) मिर्जा ग़ालिब
  • (B) सैरेंध्री
  • (C) कागज के फूल
  • (D) शोले

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook