Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

61. मूक फिल्मों के युग में इनमें से कौन सा शहर फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में नहीं उभरा था ?

  • (A) बंबई
  • (B) दिल्ली
  • (C) मद्रास
  • (D) कलकत्ता

ADVERTISEMENT

62. प्रथम सवाक फिल्म आलमआरा में कितने गाने थे ?

  • (A) चार
  • (B) पांच
  • (C) छह
  • (D) सात

63. मूक फिल्मों के युग में बनाई जानेवाली अधिकार फिल्मों के कथा बिंदुओं का आधार क्या रहता था ?

  • (A) पौराणिक
  • (B) सौंदर्य-बोध
  • (C) ऐतिहासिक
  • (D) अंग्रेज-विरोधी

64. जादुई लालटेन का नाम क्या था ?

  • (A) शांबरिक खारोलिका
  • (B) शंभु खारोटिका
  • (C) शंभु खारोलिका
  • (D) सिनेमा खारोलिका

65. दूसरी बोलती फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) सत्य हरिश्चंद्र
  • (B) शीरीं-फरहाद
  • (C) हीर-रांझा
  • (D) लैला-मजनू

66. मूक फिल्मों का काल लगभग क्या था ?

  • (A) सन् 1913 से 1919 तक
  • (B) सन् 1913 से 1923 तक
  • (C) सन् 1919 से 1933 तक
  • (D) सन् 1913 से 1933 तक

ADVERTISEMENT

67. इनमें से किसे मुंबई में फिल्म-निर्माण का आधारभूत ढांचा खड़ा करनेवालों में नहीं गिना जाता ?

  • (A) आर्देशिर ईरानी
  • (B) द्वारकादास संपत
  • (C) मधु बोस
  • (D) मानेक लाल पटेल

68. आलमआरा बनने के बाद आलमआरा की बेटी नाम की भी एक फिल्म बनी थी, वह किस वर्ष बनी थी ?

  • (A) सन् 1992
  • (B) सन् 1942
  • (C) सन् 1950
  • (D) सन् 1960

69. बतौर निर्देशक ह्वीं शांताराम की पहली फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) पड़ोसी
  • (B) नेताजी पालकर
  • (C) दुनिया ना माने
  • (D) आदमी

70. चेतन आनंद की किस फिल्म ने उन्हें अचानक बुलंदी पर पहुंचा दिया ?

  • (A) आँधियाँ
  • (B) अफसर
  • (C) हकीकत
  • (D) टैक्सी ड्राइवर

71. इनमें से कौन निर्देशक रिश्ते में गुरुदत्त के चचेरे भाई हैं ?

  • (A) महेश भट्ट
  • (B) जे. पी. दत्त
  • (C) गुलजार
  • (D) श्याम बेनेगल

72. किस फिल्म का निर्देशन करने के बाद महेश भट्ट ने निर्देशक के रूप में काम नहीं करने की घोषणा कर दी ?

  • (A) जख्म
  • (B) आशिकी
  • (C) सर
  • (D) हम हैं राही प्यार के

ADVERTISEMENT

73. मुग़ल-ए-आजम के निर्माण-निर्देशक कौन थे ?

  • (A) के. आसिफ
  • (B) इस्माइल श्रॉफ
  • (C) पृथ्वी राज कपूर
  • (D) कमाल अमरोही

74. मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित पहली फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) छलिया
  • (B) कुली
  • (C) अमर अकबर एंथोनी
  • (D) हम

75. ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म कौन सी है ?

  • (A) अनाड़ी
  • (B) आनंद
  • (C) अनुपमा
  • (D) मुसाफिर

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook