Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

151. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसकी ओर से दिया जाता है ?

  • (A) केंद्रीय सरकार
  • (B) फिल्म वित्त निगम
  • (C) दिल्ली सरकार
  • (D) फाल्के परिवार

ADVERTISEMENT

152. इनमें से किस फिल्म की कोई नायिका नहीं है ?

  • (A) विक्टोरिया नं. 203
  • (B) घर-घर की कहानी
  • (C) वक्त
  • (D) कांटे

153. इनमें से कौन सी फिल्म लगभग पंद्रह वर्षों में बनकर तैयार हुई थी ?

  • (A) आलमआरा
  • (B) मेरा नाम जोकर
  • (C) मुग़ल-ए-आजम
  • (D) देवदास

154. पुणे फिल्म संस्थान की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) सन् 1950
  • (B) सन् 1955
  • (C) सन् 1960
  • (D) सन् 1965

155. हमारे देश में पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) सन् 1947
  • (B) सन् 1948
  • (C) सन् 1952
  • (D) सन् 1954

156. सिनेमाटोग्राफ ऐक्ट कब बनाया गया था ?

  • (A) सन् 1950
  • (B) सन् 1952
  • (C) सन् 1954
  • (D) सन् 1956

ADVERTISEMENT

157. गांधीजी ने कौन सी एकमात्र फिल्म देखी थी ?

  • (A) मदर इण्डिया
  • (B) किस्मत
  • (C) रामराज्य
  • (D) ब्रह्मचारी

158. एशियन एकेडमी ऑफ़ फिल्म ऐंड टेलीविजन कहाँ स्थित है ?

  • (A) पुणे
  • (B) नोएडा
  • (C) गुड़गांव
  • (D) मुंबई

159. फिल्म फेयर अवार्ड का मूल नाम क्या था ?

  • (A) माधुरी अवार्ड
  • (B) क्लासिक अवार्ड
  • (C) क्लेयर फिल्म फेयर अवार्ड
  • (D) टॉप फिल्म आवार्ड

160. इनमें से कौन सी फिल्म कला फिल्म और व्यवसायिक फिल्म के बीच की मानी जाती है ?

  • (A) आक्रोश
  • (B) दामुल
  • (C) प्रतिघात
  • (D) गंगाजल

161. राजकुमार का असली नाम क्या था ?

  • (A) पं. कुलानन्द
  • (B) इंदुभूषण कुमार
  • (C) पं. कुलभूषण नाथ
  • (D) शशिभूषण पंडित

162. पहली हॉरर फिल्म बीस साल बाद में संगीत किसने दिया था ?

  • (A) मदनमोहन
  • (B) सी. रामचंद्र
  • (C) हेमंत कुमार
  • (D) रामसे ब्रदर्स

ADVERTISEMENT

163. उमराव जान का यादगार संगीत किसने दिया है ?

  • (A) जयदेव
  • (B) रवींद्र जैन
  • (C) विश्वमोहन भट्ट
  • (D) खय्याम

164. ऐ मेरे वतन के लोगो किसने स्वरबद्ध किया था ?

  • (A) सी. रामचंद्र
  • (B) खय्याम
  • (C) गुलाम मोहम्मद
  • (D) रवि

165. कल्याणजी का स्वर्ग वास किस वर्ष हुआ ?

  • (A) सन् 1998
  • (B) सन् 1999
  • (C) सन् 2000
  • (D) सन् 2001

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook