Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question
हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz
181. मुकेश का पूरा नाम क्या था ?
- (A) मुकेश श्रीवास्तव
- (B) मुकेश चंद्र सक्सेना
- (C) मुकेश बहादुर माथुर
- (D) मुकेश चंद्र जोरावर चंद्र माथुर
ADVERTISEMENT
182. देवानंद का पूरा नाम क्या है ?
- (A) धर्मानंद देव
- (B) आनंद देव
- (C) धर्मदेव आनंद
- (D) संपूर्णानंद देव
183. जितेंद्र का वास्तिक नाम क्या है ?
- (A) रवि कपूर
- (B) रविराज कपूर
- (C) रविशंकर कपूर
- (D) रवींद्र कपूर
184. अशोक कुमार का वास्तिक नाम क्या है ?
- (A) शैलेन्द्र घोष
- (B) शैलेन्द्र नाथ गांगुली
- (C) कुमुद लाल गांगुली
- (D) चंदन मुखर्जी
185. कला फिल्मों का मुख्य लक्षण क्या होता है ?
- (A) घटियापन
- (B) ग्लैमर
- (C) यथार्थ चित्रण
- (D) फंतासी
186. कला फिल्मों की शूटिंग मुख्यतः कहाँ होती है ?
- (A) जंगलों में
- (B) महलों में
- (C) गाँव-कसबों में
- (D) विदेशों में
ADVERTISEMENT
187. कला फिल्मों में हिंसा दिखाना प्रायः किसके नियंत्रण में रहता है ?
- (A) फाइट मास्टर
- (B) निर्माता
- (C) निर्देशक
- (D) अभिनेता
188. प्राण ने अपनी खलनायकी का चोला उतारकर किस फिल्म में मलंग का यादगार अभिनय किया है ?
- (A) कश्मीर की कली
- (B) सावन की घटा
- (C) यमला जट्टा
- (D) उपकार
189. इनमें से किस फिल्म का निर्देशन सईं परांजपे ने नहीं किया है ?
- (A) स्पर्श
- (B) दमन
- (C) पपीहा
- (D) कथा
190. इनमें से कौन-सा शब्दद्वय कला फिल्म के लिए प्रयुक्त होता है ?
- (A) मसाला फिल्म
- (B) यथार्थपरक सिनेमा
- (C) बंबइया फिल्म
- (D) व्यावसायिक फिल्म
191. प्रायः किस फिल्म से कला फिल्मों के युग की शुरआत मानी जाती है ?
- (A) दो बीघा जमीन
- (B) तीसरी कसम
- (C) स्पर्श
- (D) भुवनशोम
192. इनमें से किसे कला फिल्म का समानार्थक नहीं माना जाता है ?
- (A) नया सिनेमा
- (B) सार्थक सिनेमा
- (C) निरर्थक सिनेमा
- (D) समानांतर सिनेमा
ADVERTISEMENT
193. कला फिल्मों में इनमें से किसे प्रमुखता दी जाती हैं ?
- (A) उपहास
- (B) संगीत
- (C) उपदेश
- (D) संवेदना
194. अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, किसकी फिल्म है ?
- (A) प्रकाश झा
- (B) सईद मिर्जा
- (C) जब्बार पटेल
- (D) गौतम घोष
195. सबसे अधिक किसकी फिल्मों में देशभक्ति की पताका लहराई है ?
- (A) जे पी. दत्ता
- (B) मनोज कुमार
- (C) रमन कुमार
- (D) सन्नी देओल
Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook