Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

181. नरेगा योजना का खर्च केंद्र और राज्य के बीच किस अनुपात में वहन किया जाता है ?

  • (A) 90 : 10
  • (B) 50 : 50
  • (C) 75 : 75
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

182. उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) कृषि समृद्धि
  • (B) भारी उद्योग
  • (C) बाढ़
  • (D) सूखा

183. मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) मनेर में
  • (B) राजगृह में
  • (C) बिहारशरीफ में
  • (D) फुलवारी शरीफ में

184. बोधगया में बोधि वृक्ष अपने वंश की किस पीढ़ी का है ?

  • (A) तृतीत
  • (B) चतुर्थ
  • (C) पंचम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

185. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म-स्थान कहाँ था ?

  • (A) पिप्पली वन
  • (B) विक्रमशिला
  • (C) कुण्डग्राम
  • (D) वैशाली

186. वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ?

  • (A) वैशाली
  • (B) राजगृह
  • (C) नालन्दा
  • (D) पावापुरी

ADVERTISEMENT

187. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था ?

  • (A) गुरु नानक
  • (B) गुरु गोविन्द सिंह
  • (C) गुरु हरगोविंद
  • (D) गुरु तेहबहादुर

188. विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?

  • (A) पटना में
  • (B) गया में
  • (C) जमुई में
  • (D) दानापुर में

189. बिहार के किस पर्यटन केंद्र पर गर्म जल के अनेक स्त्रोत हैं ?

  • (A) देव
  • (B) पावापुरी
  • (C) राजगीर
  • (D) बिहारशरीफ

190. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?

  • (A) नालंदा
  • (B) बोधगया
  • (C) राजगीर
  • (D) गया

191. राजगृह का पुराना नाम क्या था ?

  • (A) मगध
  • (B) गिरिव्रज
  • (C) बसाढ़
  • (D) पाटलीपुत्र

192. पटना स्थित गोलघर का निमार्ण कब किया गया था ?

  • (A) 1786 ई. में
  • (B) 1756 ई. में
  • (C) 1776 ई. में
  • (D) 1796 ई. में

ADVERTISEMENT

193. बिहार का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है ?

  • (A) कैमूर
  • (B) नालंदा
  • (C) सहरसा
  • (D) पूर्णिया

194. बिहार का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है ?

  • (A) लखीसराय
  • (B) शेखपुरा
  • (C) शिवहर
  • (D) अरवल

195. जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार का स्थान है ?

  • (A) भारत में प्रथम
  • (B) भारत में चतुर्थ
  • (C) भारत में तृतीय
  • (D) भारत में द्वितीय

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook