Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
136. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया ?
- (A) 1590 में
- (B) 1575 में
- (C) 1576 में
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
137. किसने प्राचीन पाटलिपुत्र नगरी के स्थान पर पटना शहर बसाया ?
- (A) शेरशाह ने
- (B) जहांगीर ने
- (C) बादशाह अकबर ने
- (D) शाहजादा परवेज ने
138. मध्यकाल के किस शासक के शासनकाल में बिहार का समूचे उत्तर भारत में राजनीतिक प्रभाव रहा ?
- (A) हुमायूँ
- (B) जहांगीर
- (C) अकबर
- (D) शेरशाह सूरी
139. मुगलों के पतन के बाद बिहार किसके अधीन हो गया ?
- (A) यह स्थानीय जागीरदारों के अधीन हो गया
- (B) एक अलग प्रान्त बन गया
- (C) बंगाल के नवाबों के अधीन हो गया
- (D) इनमें से कोई नहीं
140. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की ?
- (A) 12 अगस्त 1765 को
- (B) 18 अगस्त 1765 को
- (C) 29 अगस्त 1765 को
- (D) इनमें से कोई नहीं
141. किस मुसलमान शासक के शासनकाल में बिहार की खोयी हुई प्रतिष्ठा आंशिक रूप से पुनः स्थापित हुई ?
- (A) अकबर के शासनकाल में
- (B) ब्रिटिश राज के दौरान
- (C) जहांगीर के शासनकाल में
- (D) शेरशाह सूरी के शासनकाल में
ADVERTISEMENT
142. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
- (A) मौर्य
- (B) लिच्छवी
- (C) गुप्त
- (D) नन्द
143. बिम्बिसार ने निम्नांकित किस राज्य से वैवाहिक संबंध स्थापित नहीं किया ?
- (A) कोशल
- (B) विदेह
- (C) मद्र
- (D) वज्जि-लिच्छवी
144. राजकुमारी चल्हना कौन थी ?
- (A) वज्जि-लिच्छवी राजकुमारी
- (B) मद्र राजकुमारी
- (C) कोशलराज की पुत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
145. निम्नलिखित किस राजा ने वैवाहिक नीति अपनाकर अपने राज्य की स्थिति मजबूत की ?
- (A) अजातशत्रु
- (B) बिम्बिसार
- (C) उदयिन
- (D) इनमें से कोई नहीं
146. अजातशत्रु ने अवन्ति के हमले से बचने के लिए किलाबंदी की थी, उसने वह किला कहाँ बनवाया था ?
- (A) वैशाली में
- (B) राजगृह में
- (C) अंग में
- (D) पाटलिपुत्र में
147. मगध की प्रारंभिक प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?
- (A) पाटलिपुत्र
- (B) चम्पा
- (C) गिरिव्रज
- (D) वैशाली
ADVERTISEMENT
148. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?
- (A) अजातशत्रु द्वारा
- (B) कनिष्क द्वारा
- (C) उदयन द्वारा
- (D) कालाशोक द्वारा
149. उदयिन के बाद मगध साम्राज्य पर किस राजवंश का शासन स्थापित हुआ ?
- (A) नन्द वंश
- (B) मौर्य वंश
- (C) शुंग वंश
- (D) शिशुनाग वंश
150. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
- (A) अर्थशास्त्र
- (B) इण्डिका
- (C) पुराण
- (D) ऋग्वेद
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook