Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
646. शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?
- (A) जब्त प्रणाली की शुरूआत
- (B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
- (C) रुपया का प्रचलन
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
647. बिहार राज्य में स्थित सासाराम (रोहतास) के किला का निर्माण करवाया ?
- (A) शेरशाह ने
- (B) अकबर ने
- (C) इस्लाम शाह ने
- (D) मुहम्मद जायसी ने
648. निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए ?
- (A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
- (B) ग्रंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
- (C) इबादत खाना का निर्माण
- (D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ
649. मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण करवाया था ?
- (A) अजीम-उश-शान ने
- (B) हर्षवर्द्धन ने
- (C) शेरशाह ने
- (D) औरंगजेब ने
650. सहसराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) शेरशाह सूरी
- (B) हसन खां
- (C) इस्लाम शाह
- (D) इनमें से कोई नहीं
651. शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है ?
- (A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
- (B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिस चारों ओर सीढ़ियां है
- (C) इसकी छत एक भव्य गुबंद के रूप में है
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
652. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?
- (A) शेरशाह ने
- (B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
- (C) इब्राहिम लोदी ने
- (D) राजकुमार अजीम ने
653. अष्टकोणीय मकबरों की श्रृंखला में अंतिम मकबरा है ?
- (A) दाऊद खाँ का
- (B) शेरशाह का
- (C) हसन खाँ का
- (D) इस्लाम शाह
654. शेरशाह के अधीन बिहार में कितनी सरकारें (प्रमंडल) थीं?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 9
- (D) 11
655. शेरशाह द्वारा पटना किले और नगर को बनाने में कितना व्यय हुआ?
- (A) 5 लाख
- (B) 15 लाख
- (C) 25 लाख
- (D) 50 लाख
656. मुगल शासक बाबर ने किसे पराजित कर बिहार पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया ?
- (A) इब्राहिम लोदी
- (B) महमूद लोदी
- (C) अजीज कोका
- (D) मखदूम आलम
657. अकबर ने अगस्त 1574 में पटना (बिहार) में किसे पराजित किया था?
- (A) दाउद खाँ
- (B) अजीज कोकालत
- (C) मुनीम खाँ
- (D) जमाल खाँ गिलजई
ADVERTISEMENT
658. अकबर ने पटना युद्ध के बाद बिहार में किसे दाउद खाँ से निपटने के लिए छोड़कर लौट गया ?
- (A) जलाल खाँ गिलजई
- (B) महाबत खाँ
- (C) मुनीम खाँ
- (D) मुहम्मद हाकीम
659. 1580 में बिहार का सूबेदार किसे बनाया गया ?
- (A) खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोका
- (B) मुनीम खाँ
- (C) महाबत
- (D) राजा मान सिंह
660. किस मुगल शासक के समय बिहार पठानों एवं मुगलों के बीच लड़ाई का केन्द्र बना रहा?
- (A) बाबर
- (B) अकबर
- (C) जहाँगीर
- (D) शाहजहाँ
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook