Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

631. बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन थी?

  • (A) करारानी कबीले को
  • (B) सूर कबीले की
  • (C) फरमूली कबीले की
  • (D) नूहानी कबीले

ADVERTISEMENT

632. सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?

  • (A) फरीद खां
  • (B) हसन खां
  • (C) बहार खांन नूहानी
  • (D) दरिया खां नूहानी

633. बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक था?

  • (A) जलाल खां नूहानी
  • (B) मोहम्मद शाह नूहानी
  • (C) दौलत खां लोदी
  • (D) दरियाखाँ नूहानी

634. महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया ?

  • (A) बहार खाँ
  • (B) जलाल खां
  • (C) फरीद खां
  • (D) हसन खां

635. सूर वंश की स्थापना की थी?

  • (A) शेरशाह
  • (B) हसन खां
  • (C) मुहम्मद नूहानी
  • (D) दरिया खां

636. शेरशाह को शेर खां की उपाधि दी थी?

  • (A) मुहम्मद नूहानी ने
  • (B) हसन खां ने
  • (C) दरिया खां नूहानी ने
  • (D) हुमायूँ ने

ADVERTISEMENT

637. शेर खां के पिता हसन खां जागीरदार थे ?

  • (A) पटना के
  • (B) गया के
  • (C) सासाराम के
  • (D) आरा के

638. शेर खां बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था ?

  • (A) दरिया खाँ
  • (B) जलाल खां
  • (C) हसन खां
  • (D) मुहम्मद नूहानी

639. बिहार में शेरशाह का राजनैतिक वर्चस्व किस युद्ध में उसकी विजय के साथ स्थापित हुआ ?

  • (A) कन्नौज का युद्ध
  • (B) दौरा का युद्ध
  • (C) चौसा का युद्ध
  • (D) सूरजगढ़ा का युद्ध

640. शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया ?

  • (A) चौसा का युद्ध
  • (B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
  • (C) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
  • (D) न (a) और न (b)

641. शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?

  • (A) अकबरनामा
  • (B) बादशाह नामा
  • (C) वाकियाते मुश्ताकी
  • (D) तारीखे दाउदी

642. शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?

  • (A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
  • (B) सूरजगढ़ा का युद्ध
  • (C) चौसा का युद्ध
  • (D) दौरा का युद्ध

ADVERTISEMENT

643. शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला था?

  • (A) चुनार
  • (B) सहसराम
  • (C) बंगाल
  • (D) दिल्ली

644. बिहार का अंतिम अफगान शासक था ?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) इब्राहीम शाह सूर
  • (C) सुलेमान करारानी
  • (D) दाउद खां करारानी

645. शेरशाह द्वारा पटना का दुर्ग और पटना को राजधानी बनाने की चर्चा कहाँ मिलती है ?

  • (A) तारीखे-फीरोजशाही
  • (B) बाकयाते मुश्ताकी
  • (C) तारीखे दाउदी
  • (D) वसातीनुल उन्स

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook