Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

466. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?

  • (A) नालंदा
  • (B) कोशाम्बी
  • (C) तक्षशिला
  • (D) विक्रमशिला

ADVERTISEMENT

467. शून्य की खोज किसने की ?

  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) भास्कर
  • (C) वराहमिहिर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

468. किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है ?

  • (A) पंचतंत्र
  • (B) अभिज्ञान शाकुन्तलम
  • (C) कथासरित सागर
  • (D) हितोपदेश

469. विक्रम संवत प्रारंभ हुआ ?

  • (A) 57 ई० पू०
  • (B) 58 ई० पू०
  • (C) 73 ई० पू०
  • (D) 78 ई०

470. अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?

  • (A) तिब्बत
  • (B) कम्बोडिया
  • (C) वियतनाम
  • (D) इंडोनेशिया

471. पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे ?

  • (A) जुआ
  • (B) शिकार
  • (C) घुड़सवारी
  • (D) संगीत

ADVERTISEMENT

472. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?

  • (A) बौद्धधर्म दर्शन
  • (B) रसायन विज्ञान
  • (C) चिकित्सा विज्ञान
  • (D) तर्कशास्त्र

473. उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है ?

  • (A) मिलिंद पण्हो
  • (B) जातक साहित्य
  • (C) संगम साहित्य
  • (D) उपर्युक्त सभी

474. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है ?

  • (A) नियंडरथल मनुष्य
  • (B) पेकिंग मानुष
  • (C) जावा मनुष्य
  • (D) क्रो-मैग्नन मनुष्य

475. आधुनिक देवनागरी लिप का प्राचीनतम रूप है ?

  • (A) प्राकृत
  • (B) पालि
  • (C) खरोष्ठी
  • (D) ब्राह्मी

476. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है ?

  • (A) राजेन्द्र के
  • (B) अशोक के
  • (C) रुद्रदमन के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

477. 'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है ?

  • (A) थ्युसीडाइडिस
  • (B) सुकरात
  • (C) हेरोडोट्स
  • (D) यूरीपिडिज

ADVERTISEMENT

478. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम 'भगवद्गीता' का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

  • (A) जान मार्शल
  • (B) चार्ल्स विल्किन्स
  • (C) विलियम जोन्स
  • (D) एलेक्जेंडर कनिंघम्

479. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?

  • (A) मणिग्राम
  • (B) परिषद्
  • (C) चुतुर्वेदीमंगलम्
  • (D) अष्टदिग्गज

480. बौद्ध, जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन-सी धारणा एक जैसी है ?

  • (A) कठोर तप/वैराग्य
  • (B) आत्मा की अनश्वरता
  • (C) कर्मवाद का सिद्धांत
  • (D) ईश्वर में विश्वास

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook