Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

451. चितवान राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है ?

  • (A) भूटान
  • (B) श्रीलंका
  • (C) भारत
  • (D) नेपाल

ADVERTISEMENT

452. आनुवंशिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का संचालन कौन करता है ?

  • (A) कृषि मंत्रालय
  • (B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • (C) पर्यावरण और वन मंत्रालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

453. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 2005
  • (B) 2006
  • (C) 2008
  • (D) 2007

454. कौन सी NGO भारत की पर्यावरणीय रिपोर्ट देती है ?

  • (A) तिरुमित्र
  • (B) स्वराज
  • (C) सेवा भारती
  • (D) डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स

455. एशियाई शेर भारत के किस राज्य में पाए जाते हैं ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) गुजरात

456. विश्व का पहला ओजोन परत संरक्षण के लिए सम्मेलन कहाँ हुआ ?

  • (A) वियना
  • (B) टोक्यो
  • (C) दिल्ली
  • (D) वेनिस

ADVERTISEMENT

457. निम्नलिखित में कौन सा ग्रह/ पिंड उल्टा हरित ग्रह प्रभाव प्रदर्शित करता है ?

  • (A) शुक्र
  • (B) मंगल
  • (C) टाइटन
  • (D) बृहस्पति

458. ग्रीन इकॉनमी किसके नेतृत्व में है ?

  • (A) यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम
  • (B) यूरोपियन यूनियन
  • (C) IUCN
  • (D) यूनाइटेड नेशंस

459. इकोलॉजी शब्द किसने प्रतिपादित किया ?

  • (A) आर्थर टांसले
  • (B) अर्नेस्ट हैकल
  • (C) चार्ल्स डार्विन
  • (D) रॉबर्ट व्हिटटेकर

460. शाहगढ़ भू-दृश्य किस जानवर के दोबारा प्राप्त करने के लिए बनाया गया है ?

  • (A) बाघ
  • (B) शेर
  • (C) तेंदुआ
  • (D) चीता

461. प्रोजेक्ट एलीफैंट की शुरुआत कब की गयी ?

  • (A) 1992
  • (B) 1990
  • (C) 1993
  • (D) 1991

462. बोरी वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र

ADVERTISEMENT

463. निम्नलिखित देशों में से कौन सा UNFCC के लिए गैर-अनुबंध, पार्टी नहीं है ?

  • (A) चीन
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) भारत
  • (D) रूस

464. रेड प्लस प्रोग्राम निम्नलिखित में से किस से संबंधित है ?

  • (A) CBD
  • (B) पृथ्वी सम्मेलन
  • (C) MDG
  • (D) NPT

465. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

  • (A) मेगास्थनीज
  • (B) इत्सिंग
  • (C) फाह्यान
  • (D) ह्वेनसांग

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook