Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

406. किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है ?

  • (A) जापान
  • (B) सूरीनाम
  • (C) गुयान
  • (D) इण्डोनेशिया

ADVERTISEMENT

407. भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए संघीय व्यवस्था की योजना किस देश से ली गई थी ?

  • (A) यू. के.
  • (B) कनाडा
  • (C) स्विट्जलैण्ड
  • (D) यू. एस. ए.

408. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है ?

  • (A) मेथेन
  • (B) एथेन
  • (C) ब्यूटेन
  • (D) एसीटिलीन

409. तीन बीघा काॅरिडोर जोडता है ?

  • (A) भारत और चीन को
  • (B) भारत और पाकिस्तान को
  • (C) बांग्लादेश और भारत को
  • (D) बाग्लादेश और पाकिस्तान को

410. किस क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है ?

  • (A) अन्तर्राष्ट्रीय समझ-बूझ
  • (B) साहित्य और पत्रकारिता
  • (C) पर्यायवाची अध्ययन
  • (D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी

411. चितौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था?

  • (A) राणा कुम्भा
  • (B) राणा रतन सिंह
  • (C) महाराणा प्रताप
  • (D) राणा संग्राम सिंह

ADVERTISEMENT

412. भारत की तटरेखा है ?

  • (A) 6500 किमी
  • (B) 8400 किमी
  • (C) 5500 किमी
  • (D) 7500 किमी

413. भारत की सबसे लम्बी सुरंग, जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) जम्मू और कश्मीर मे

414. इल्सुलित की कमी के कारण होने वाला रोग है

  • (A) डाइबिटीज
  • (B) एनीमिया
  • (C) कैंसर
  • (D) बेरी-बेरी

415. इण्डिया विनस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) मौलाना आजाद
  • (D) महात्मा गाँधी

416. भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) पटना
  • (C) अंकलेश्वर
  • (D) लुधियाना

417. श्रम दिवश किस तिथि को मनाया जाता है ?

  • (A) 8 मई
  • (B) 1 मई
  • (C) 4 मई
  • (D) 9 मई

ADVERTISEMENT

418. अमीर खुसरो का नाम जोडा जाता है ?

  • (A) शहनाई के अविष्कार से
  • (B) सरोद के आविष्कार से
  • (C) सितार के आविष्कार से
  • (D) तबला के आविष्कार से

419. निम्नलिखित युगों में से सिन्धु सभ्यता किस युग में पडती है ?

  • (A) ऐतिहासिक काल
  • (B) ऐतिहासिक काल
  • (C) प्रागैतिहासिक काल
  • (D) आद्य ऐतिहासिक काल

420. निम्नलिखित में से कौन-सा आश्रम इन्द्रियों पर संयम रखने और बौद्धिक विकास करने की शिक्षा देता है ?

  • (A) वानप्रस्थ आश्रम
  • (B) ब्रहाचर्य आश्रम
  • (C) संन्यास आश्रम
  • (D) गृस्थ आश्रम

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook