Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
181. देना बैंक का किस बैंक में विलय हुआ है ?
- (A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- (B) इंडियन बैंक
- (C) केनरा बैंक
- (D) बैंक ऑफ़ इंडिया
ADVERTISEMENT
182. आय (Revenue) के मामले में सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है ?
- (A) AXIS बैंक
- (B) HDFC बैंक
- (C) BOB बैंक
- (D) ICICI बैंक
183. कुल संपत्ति के मामले में सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है ?
- (A) SBI
- (B) PNB
- (C) केनरा बैंक
- (D) BOB
184. निम्न में से किस बैंक की टैग लाइन 'One Family One Bank' है ?
- (A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- (B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- (C) पंजाब नेशनल बैंक
- (D) इंडियन बैंक
185. निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?
- (A) आरबीआई
- (B) एसबीआई
- (C) फेमा
- (D) सेबी
186. नव मल्थूसियन सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
- (A) गरीबी
- (B) रोजगार
- (C) संसाधन की कमी
- (D) आय
ADVERTISEMENT
187. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
- (A) 1950
- (B) 1995
- (C) 1990
- (D) 1975
188. सहकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?
- (A) उद्योग उत्पादन में सुधार
- (B) प्रत्यक्ष कर सुधार
- (C) केंद्र राज्य संबंध
- (D) रेलवे किराया सुधार
189. कितने प्रतिशत से अधिक फटे हुये नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं ?
- (A) 51
- (B) 57
- (C) 61
- (D) 80
190. प्रथम बायोमेट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक का क्या नाम है ?
- (A) यूको बैंक
- (B) स्टेट बैंक
- (C) आईसीआईसीआई बैंक
- (D) पंजाब नेशनल बैंक
191. ‘काॅर्पोरेशन बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?
- (A) सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया
- (B) यूको बैंक
- (C) केनरा बैंक
- (D) यूनियन बैंक आॅफ इंडिया
192. एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया ?
- (A) 1937
- (B) 1952
- (C) 1947
- (D) 1965
ADVERTISEMENT
193. भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी ?
- (A) कीनेस आयोग
- (B) वित्त आयोग
- (C) नीति आयोग
- (D) हिल्टन यंग आयोग
194. भारत का जीएसटी किस देश के माॅडल पर आधारित है ?
- (A) कनाड़ा
- (B) इग्लैण्ड
- (C) फ्रांस
- (D) अमेरिका
195. 200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं ?
- (A) हम्पी
- (B) लाल किला
- (C) रानी की वाव
- (D) सांची का स्तूप
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook