Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
241. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?
- (A) गुरु रामदास ने
- (B) गुरु अमरदास ने
- (C) गुरु अर्जुनदेव ने
- (D) गुरु अंगददेव ने
ADVERTISEMENT
242. मुद्रा सवयं का निर्माण करती है ' यह परिभाषा किसने प्रस्तूत की ?
- (A) क्राउथर
- (B) मार्शल
- (C) हैन्सन
- (D) क्रोउमर
243. ग्रेशम का नियम' किससे संम्बन्धित है ?
- (A) मुद्रा के प्रचलन
- (B) आपूर्ति एवं माँग
- (C) घाटे की अर्थव्यवस्था
- (D) उपभोग एवं माँग
244. निम्न में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?
- (A) मूल्य का संचय
- (B) मूल्य का हस्तांतरण
- (C) मूल्य का स्थिरीकरण
- (D) मूल्य का मापन
245. एसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति हो, वह कहलाती है ?
- (A) स्वर्ण मुद्रा
- (B) दुर्लभ मुद्रा
- (C) गर्म मुद्रा
- (D) सुलभ मुद्रा
246. हवाला ' क्या है ?
- (A) विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार
- (B) किसी विषय का पूर्ण विवरण
- (C) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन - देन
- (D) कर वंचन
ADVERTISEMENT
247. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते है ?
- (A) दुर्लभ मुद्रा
- (B) सुलभ मुद्रा
- (C) गर्म मुद्रा
- (D) विधिग्राह्लय मुद्रा
248. किन देशों की मुद्रा प्राय: हार्ड करेंसी होती है ?
- (A) विकासशील देशों की
- (B) विकसित देशों की
- (C) अल्प विकसित देशों की
- (D) अर्धविकसित देशों की
249. भारत की विधिग्राह्य मुद्रा है ?
- (A) रुपया
- (B) यूरो
- (C) पाउंड स्टर्लिंग
- (D) डॉलर
250. सरकार द्वारा पुराणी मुद्रा को समाप्त कर नईं मुद्रा चलाना कहलाता है ?
- (A) मुद्रा संकुचन
- (B) विमुद्रीकरण
- (C) मुद्रा स्फीति
- (D) अवमूल्यन
251. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे ?
- (A) जे० बी० से०
- (B) ए० सी० पिगाओ
- (C) माल्थस
- (D) रिकार्डो
252. कौन मुद्रा आपूर्ति नियन्त्रण में सहायक नहीं है ?
- (A) मुक्त बाजार निति
- (B) मुद्रा आरक्षित अनुपात
- (C) मार्जिन आवश्यकता में परिवर्तन
- (D) बैंक दर नीति
ADVERTISEMENT
253. वह अवस्था जिसमे मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है ?
- (A) मुद्रा अवस्फीति
- (B) मुद्रा स्फीति
- (C) एमोटाईजेशन
- (D) रिसेशन
254. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमे मुद्रा स्फीति का साथ मंदी की स्थिति होती है , कहलाती है ?
- (A) एमोटाईजेशन
- (B) रिफ्लेशन
- (C) स्टेगफ्लेशन
- (D) इन्फ्लेशन
255. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुयें ?
- (A) महंगी हो जाती है
- (B) बिलकुल नहीं मिलती है
- (C) प्रचुरता से मिलती है
- (D) सस्ती हो जाती है
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook