Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

226. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया ?

  • (A) बैंक ऑफ़ बरोडा
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

ADVERTISEMENT

227. किस राज्य मे सबसे पहले 'आधार कार्ड ' वितरित किये गए ?

  • (A) केरल
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश

228. देश का प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1 जनवरी 1950
  • (B) 11 जुलाई 1999
  • (C) 5 अप्रैल 1980
  • (D) 2 अक्टूबर 1975

229. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1865 ई.
  • (B) 1870 ई.
  • (C) 1868 ई.
  • (D) 1866 ई.

230. एक्सिस बैंक का पूर्व नाम क्या था ?

  • (A) इम्पीरियल बैंक
  • (B) अवध कमर्शियल बैंक
  • (C) यु.टी.आई.बैंक ली.
  • (D) इनमे से कोई नहीं

231. भारत का पहला बैंक था ?

  • (A) अवध कमर्शियल बैंक
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्थान
  • (D) बैंक ऑफ़ इलाहाबाद

ADVERTISEMENT

232. पहला भारतीय बैंक है ?

  • (A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) इलाहाबाद बैंक
  • (D) बैंक ऑफ़ इंडिया

233. भारत का सबसे बड़ा व्यवसाईक बैंक है ?

  • (A) एच.डी.एफ,सी.बैंक
  • (B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (C) आई.सी.आई.सी.आई.बैंक
  • (D) एक्सिस बैंक

234. 1921 मे कितने बैंक को मिलाकर इम्पीरिलयल बैंक की स्थापना की गई ?

  • (A) 4 प्रसिडेन्सी बैंक
  • (B) 5 प्रसिडेन्सी बैंक
  • (C) 10 प्रसिडेन्सी बैंक
  • (D) 3 प्रसिडेन्सी बैंक

235. अवध कमर्शियल बैंक की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1881 ई.
  • (B) 1880 ई.
  • (C) 1885 ई.
  • (D) 1888 ई.

236. भारतीय रिजर्व बैंक की कितनी अनधिकृत पूंजी के साथ स्थापना हुई थी ?

  • (A) 50 लाख
  • (B) 1 करोड़
  • (C) 5 करोड़
  • (D) 8 करोड़

237. LIC का मुख्य कार्यालय कहॉं पर स्थित हैं ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) कोलकत्ता
  • (C) इंदौर
  • (D) दिल्ली

ADVERTISEMENT

238. रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर थे ?

  • (A) सर जेम्स ब्रेड टेलर
  • (B) सी.डी.देशमुख
  • (C) सर बेनेगल रामाराव
  • (D) ओसबार्न स्मिथ

239. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुवा था ?

  • (A) 1 जनवरी 1950
  • (B) 1 जनवरी 1945
  • (C) 1 जनवरी 1949
  • (D) 1 जनवरी 1948

240. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • (B) ए. ओ. ह्यूम
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) दादाभाई नौरोजी

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook