World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

406. दुनिया का सबसे बड़ा रेडियोदूरबीन इनमें से कौन है ?

  • (A) रेडियो दूरबीन
  • (B) वृहत मीटरवेव
  • (C) न्यू मैक्सिको
  • (D) अन्य

ADVERTISEMENT

407. संसार का सबसे बड़ा पक्षी इनमें से कौन है ?

  • (A) शुतुरमुर्
  • (B) मोर
  • (C) हरियाल
  • (D) सारस

408. संसार का कौन सा देश चाय निर्यात के क्षेत्र में इनमें से आगे हैं ?

  • (A) कीनिया
  • (B) भारत
  • (C) श्रीलंका
  • (D) चीन

409. विश्व के सबसे बड़े बांध का नाम क्या है ?

  • (A) भाखड़ा बांध
  • (B) भव्य बांध
  • (C) बौल्डर बांध
  • (D) अन्य

410. ग्रीनलैंड इनमें से कौन से देश के क्षेत्राधिकार में आता है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) नॉर्वे
  • (C) नीदरलैंड
  • (D) डेनमार्क

411. विश्व मौसम विज्ञान संगठन इनमें से कौन से साल में अस्तित्व में आया था ?

  • (A) 1955
  • (B) 1948
  • (C) 1952
  • (D) 1950

ADVERTISEMENT

412. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कौन से दिन को मनाया जाता है ?

  • (A) 8 फरवरी
  • (B) 8 अगस्त
  • (C) 8 मार्च
  • (D) 8 जनवरी

413. पूरे विश्व में तांबे का अग्रणी उत्पादक देश कौन है ?

  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) बिटेन
  • (D) न्यूजीलैंड

414. इनमें से कौन से देश की प्रसिद्ध कामी रीता शेरपा, ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की ?

  • (A) भारत
  • (B) नेपाल
  • (C) भूटान
  • (D) चीन

415. गुआतेनामो खाड़ी इनमें से कौन से देश के अंदर स्थित है ?

  • (A) हैती
  • (B) त्रिनिदाद व टोबागो
  • (C) क्यूबा
  • (D) बहमास

416. इनमें से अमेरिका का सबसे बड़ा नदी प्रवाह तंत्र कौन सा है ?

  • (A) पोटोमैक
  • (B) मिस्सीसिप्पी
  • (C) कोलोराडो
  • (D) कोलंबिया

417. अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस इनमें से कौन से दिन को मनाया जाता है ?

  • (A) 18 मई
  • (B) 18 अप्रैल
  • (C) 11 मई
  • (D) 27 मई

ADVERTISEMENT

418. संसार का सबसे अधिक सोना उत्पादक करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा देश है ?

  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) दक्षिण अफ्रीका
  • (D) कनाडा

419. दुनिया का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाले देश का क्या नाम है ?

  • (A) चीन
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) जापान
  • (D) रूस

420. संसार का सबसे प्राचीनतम धर्म जो अस्तित्व में आज भी है ?

  • (A) यहूदी धर्म
  • (B) पारसी धर्म
  • (C) बौद्ध धर्म
  • (D) सनातन धर्म

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook