World GK In Hindi - World GK - World GK Questions
आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।
विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz
421. किस दिन को ‘विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ?
- (A) 11 नवम्बर
- (B) 11 अक्टूबर
- (C) 11 जुलाई
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
422. संसार के अंदर सबसे अधिक भेड़ें इनमें से कौन सी प्राकृतिक प्रदेश में मिलते हैं ?
- (A) प्रेयरी प्रदेश
- (B) यूरोपीय प्रदेश
- (C) टैगा प्रदेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
423. संसार का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादन करने वाला देश इनमें से कौन है ?
- (A) भारत
- (B) चीन
- (C) ग्वाटेमाला
- (D) जर्मनी
424. संसार की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है ?
- (A) राइन
- (B) मिसीपिसी
- (C) नील
- (D) रोन
425. किस दिन को ‘विश्व स्वस्थ दिवस’ मनाया जाता है ?
- (A) 23 मई
- (B) 17 जुलाई
- (C) 7 अप्रैल
- (D) 13 जून
426. संसार में सबसे अधिक उन का उत्पादन करने वाला देश इनमें से कौन है ?
- (A) यूक्रेन
- (B) अर्जेण्टीना
- (C) न्यूजीलैंड
- (D) आस्ट्रेलिया
ADVERTISEMENT
427. विश्व का सबसे गर्म प्रदेश इन में से कहां पर स्थित है ?
- (A) भूमध्यरेखीय प्रदेश
- (B) चीन तुल्य प्रदेश
- (C) सहारा तुल्य प्रदेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
428. इनमें से कौन से समय काल के दौरान महाद्वीपीय विस्थापन की प्रक्रिया लगभग एकदम से रुक सी गई थी ?
- (A) क्वार्टरनरी काल
- (B) पेलियोजीन काल
- (C) नियोजीन काल
- (D) सेनोज़ोइक काल
429. कहां पर द टॉपकापी पॅलेस ( Topkapi Palace) स्थित है ?
- (A) टर्की
- (B) फिनलैण्ड
- (C) तिब्बत
- (D) स्वेडिन
430. कहां पर दा स्टऑकहोल्म पॅलेस (The Stockholm Palace) स्थित है ?
- (A) स्वीडन
- (B) इंग्लेंड
- (C) जापान
- (D) रशिया
431. अकास्ता नीस इनमें से कौन से देश में पाई जाती हैं ?
- (A) पेरू
- (B) चिली
- (C) कनाडा
- (D) ब्राज़ील
432. इनमें से विश्व की उच्चतम झरना कौन सा है ?
- (A) टुगेला फॉल्स
- (B) थ्री सिस्टर्स फॉल्स
- (C) वेनेजुएला
- (D) युम्बिल्ला फॉल्स
ADVERTISEMENT
433. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य इनमें से कौन से दो देशों को अलग अलग करने का कार्य करता है ?
- (A) मोरक्को और स्पेन
- (B) अल्जीरिया और पुर्तगाल
- (C) अल्जीरिया और स्पेन
- (D) पुर्तगाल और मोरक्को
434. कौन से दिन को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है ?
- (A) 8 मई
- (B) 8 मार्च
- (C) 8 अप्रैल
- (D) 8 जून
435. इनमें से कौन से देश के राजा ने अपने बॉडीगार्ड से शादी की है ?
- (A) मलेशिया
- (B) घाना
- (C) वियतनाम
- (D) थाईलैंड
GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi
विश्व में प्रथम GK | देशों की संसद GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook