UPSC GK - UPSC GK In Hindi - Upsc GK Question

Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है। ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा IAS, IFS, IPS और अन्य परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल।

UPSC सामान्य ज्ञान | Upsc Question | IAS GK

91. देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया है ?

  • (A) मेहुल चौकसी
  • (B) नीरव मोदी
  • (C) राज शेखर दत्त
  • (D) विजय माल्या

ADVERTISEMENT

92. किस राज्य की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए त्रिनेत्र नामक एप लांच की है ?

  • (A) बिहार
  • (B) राजस्थान
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) झारखंड

93. गृहमंत्री कार्यालय द्वारा देश के सबसे बेहतर 10 थानों की सूची में किस थाने को पहला स्थान मिला है ?

  • (A) फरक्का पुलिस स्टेशन
  • (B) पैम्पबेल बे थाना
  • (C) कालू पुलिस थाना
  • (D) रतिया थाना

94. कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

95. हाल ही में भारतीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया ?

  • (A) 21 अगस्त
  • (B) 21 मार्च
  • (C) 21 दिसम्बर
  • (D) 21 अक्टूबर

96. सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?

  • (A) प्लूटोनियम
  • (B) आर्सेनिक
  • (C) पोलोनियम
  • (D) साइनाइड

ADVERTISEMENT

97. स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है ?

  • (A) भारत
  • (B) श्रीलंका
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) केन्या

98. हाल ही में, डॉ विल्फ्रेड डीसूजा का निधन हो गया है, वह थे एक ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) मुख्यमंत्री
  • (C) राज्यपाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

99. ऑटोमोबाइलों मोटरकारों में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकरण वर्किग पर निम्नलिखित में से कौन सा सिध्दांत नियम लागू होता है ?

  • (A) आर्किमिडीज का नियम
  • (B) पॉस्कल नियम
  • (C) पोसियन्स सिध्दान्त
  • (D) बर्नोली नियम

100. नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?

  • (A) भारत
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) ब्राज़ील
  • (D) स्पेन

101. बयाना दुर्ग दुर्ग के निर्माता कौन है?

  • (A) महाराजा विजयपाल
  • (B) कोकिलदेव
  • (C) अजयपाल
  • (D) त्रिभुवनपाल

102. मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) मंगल
  • (C) शनि
  • (D) पृथ्वी

ADVERTISEMENT

103. निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में हाती है

  • (A) रेडियम
  • (B) सोडियम
  • (C) सिलिकोन
  • (D) गेलियम

104. तवनगढ किले के निर्माता

  • (A) नागभट्ट
  • (B) जयसिंह
  • (C) त्रिभुवनपाल
  • (D) मानसिंह

105. जोड पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है ?

  • (A) गठिया का
  • (B) अस्थिसूषिरता का
  • (C) अस्म्थिमृदृता का
  • (D) रिकेटस का

UPSC GK Hindi | यूपीएससी सामान्य ज्ञान | IAS GK | IAS GK Questions

यूपीएससी वह संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य विभिन्न सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत की गयी है।

UPSC Sanvidhan GK UPSC History GK UPSC Political GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook