UPSC GK - UPSC GK In Hindi - Upsc GK Question

Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है। ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा IAS, IFS, IPS और अन्य परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल।

UPSC सामान्य ज्ञान | Upsc Question | IAS GK

151. मानव का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर सीधा होकर चला?

  • (A) पेकिंग मानव
  • (B) जावा कपि मानव
  • (C) ऑस्ट्रैलोपिथेकस
  • (D) इनमें से कोई नही

ADVERTISEMENT

152. पृथ्वी पर वर्तमान मानव-होमोसैपियन्स का इतिहास कितने वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ था?

  • (A) एक लाख
  • (B) दस हजार
  • (C) पचास हजार
  • (D) इनमें से कोई नही

153. प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था?

  • (A) घोडा
  • (B) सुअर
  • (C) गाय
  • (D) कुत्ता

154. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है?

  • (A) बोनी फिश
  • (B) उभयचर
  • (C) शार्क
  • (D) स्तनधारी

155. डायनासोर थे?

  • (A) मेसोजोइक सरीसृप
  • (B) सिनोजोइक सरीसृप
  • (C) मेसोजोइक पक्षी
  • (D) इनमें से कोई नही

156. निम्नलिखित में से कौन अंडे देता है और सीधे बच्चे नही देता है?

  • (A) कंगारू
  • (B) सेही
  • (C) व्हेल
  • (D) एकिडना

ADVERTISEMENT

157. कौनसा पक्षी उड़ नही सकता है?

  • (A) मोर
  • (B) एमू
  • (C) स्टॉर्क
  • (D) बत्तख

158. “जीवनवृत में जातिवृत की पुनरावृत्ति” किस सिद्धांत से स्पष्ट होती है?

  • (A) उत्परिवर्तनवाद
  • (B) प्राकृतिक चयनवाद
  • (C) पुनरावृत्ति सिद्धांत
  • (D) आनुवंशिकी

159. जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया था?

  • (A) न्यूटन
  • (B) आइन्स्टीन
  • (C) लैमार्क
  • (D) इनमें से कोई नही

160. उद्विकास के सबसे अधिक ठोस प्रमाण किससे मिलते है?

  • (A) तुलनात्मक संरचना से
  • (B) जीवाश्मों से
  • (C) अवशेषी अंगों से
  • (D) इनमें से कोई नही

161. प्रोटोथिरिया का विकास हुआ था?

  • (A) उभयचरों से
  • (B) सरीसृपों से
  • (C) पक्षियों से
  • (D) यूथीरिया से

162. विज्ञान की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?

  • (A) प्राणी भूगोल
  • (B) आर्किओलॉजी
  • (C) समाज-शास्त्र
  • (D) जीवाश्म विज्ञान

ADVERTISEMENT

163. प्रोटोजोअन जिसमें पौधों और जन्तुओं दोनों के लक्षण होते हैं और जिसे इनका संयोजक मान सकते है?

  • (A) ट्रिपैनोसोमा
  • (B) एंटअमीबा
  • (C) यूग्लीना
  • (D) पैरामिशियम

164. विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

  • (A) स्पेन्सर ने
  • (B) वालेस ने
  • (C) हक्सले ने
  • (D) डार्विन ने

165. “उत्परिवर्तनवाद” का प्रतिपादन किसने किया था?

  • (A) डार्विन ने
  • (B) डी व्रीज ने
  • (C) वैलैस ने
  • (D) लैमार्क ने

UPSC GK Hindi | यूपीएससी सामान्य ज्ञान | IAS GK | IAS GK Questions

यूपीएससी वह संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य विभिन्न सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत की गयी है।

UPSC Sanvidhan GK UPSC History GK UPSC Political GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook