Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

46. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?

  • (A) घर्षण बल
  • (B) गुरुत्वाकर्षण
  • (C) जड़त्व
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

47. संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?

  • (A) शैल (Shale)
  • (B) नेस (Neiss)
  • (C) चूना पत्थर (Lime Stone)
  • (D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)

48. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

  • (A) सल्फर डाइऑक्साइड
  • (B) क्लोरीन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) अमोनिया

49. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) नियॉन

50. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?

  • (A) विटामिन 'ए'
  • (B) कार्बोहाइड्रेट
  • (C) विटामिन 'सी'
  • (D) प्रोटीन

51. रोबोट (Robot) क्या है ?

  • (A) एक प्रकार का रॉकेट
  • (B) एक बम
  • (C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
  • (D) अफ्रीका के जंगलों में मिलने वाला एक जानवर

ADVERTISEMENT

52. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?

  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) आठ
  • (D) अनन्त

53. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?

  • (A) ऊपर उठ जाता है
  • (B) नीचे धंस जाता है
  • (C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
  • (D) उपर्युक्त सभी

54. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

  • (A) जड़त्वीय नियम के कारण
  • (B) घर्षण बल के कारण
  • (C) संवेग-संरक्षण के कारण
  • (D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण

55. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?

  • (A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है
  • (B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता
  • (C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
  • (D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है

56. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

  • (A) आयतन
  • (B) द्रव्यमान
  • (C) भार
  • (D) घनत्व

57. जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?

  • (A) नीला
  • (B) लाल
  • (C) नारंगी
  • (D) हरा

ADVERTISEMENT

58. मैक नम्बर सम्बन्धित है

  • (A) ध्वनि की गति से
  • (B) जलयान की गति से
  • (C) हवाई जहाज की गति से
  • (D) अन्तरिक्ष यान की गति से

59. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?

  • (A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
  • (B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
  • (C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
  • (D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है

60. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?

  • (A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
  • (B) इसका गलनांक अधिक होता है
  • (C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
  • (D) उपर्युक्त सभी कारणों से

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook