Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
76. समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?
- (A) ऊर्ध्वपातन
- (B) वाष्पीकरण
- (C) क्रिस्टलीकरण
- (D) आसवन
ADVERTISEMENT
77. किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
- (B) आसवन (Distillation)
- (C) उपचयन (Oxidation)
- (D) अपचयन (Reduction)
78. सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?
- (A) साइट्रिक अम्ल
- (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) एसिटिक अम्ल
79. पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण (Polymerisation) द्वारा होता है ?
- (A) मीथेन (Methane)
- (B) एसीटिलीन (Acetylene)
- (C) इथाईलीन (Ethylene)
- (D) स्टाईरीन (Styrene)
80. खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?
- (A) कार्बन
- (B) सिलिकॉन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) बोरोन
81. सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) सिलिकॉन
- (C) कार्बन
- (D) नाइट्रोजन
ADVERTISEMENT
82. गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ?
- (A) यह सस्ती होती है
- (B) कम भारी होती है
- (C) उड़न क्षमता अधिक होती है
- (D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
83. कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है, उस गैस का नाम है ?
- (A) ईथेन
- (B) मीथेन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) कार्बन मोनोऑक्साइड
84. बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
- (A) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (B) नाइट्रिक अम्ल
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) एसिटिक अम्ल
85. किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है ?
- (A) इथाइल अल्कोहल
- (B) मिथाइल अल्कोहल
- (C) एसिटिक अम्ल
- (D) खमीर
86. प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
- (A) पेट्रोल की जैली
- (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (C) गंधक
- (D) स्पंज
87. सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है ?
- (A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए
- (B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
- (C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है
- (D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है
ADVERTISEMENT
88. गन पॉउडर मिश्रण होता है ?
- (A) मिट्टी और TNT का
- (B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का
- (C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का
- (D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का
89. किसी रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ?
- (A) परमाणु
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) प्रोटॉन
- (D) अणु
90. हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता है, रासायनिक तौर पर कहलाता है ?
- (A) सिल्वर ब्रोमाइड
- (B) सोडियम थायो सल्फेट
- (C) सोडियम फॉस्फेट
- (D) सोडियम नाइट्रेट
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook