Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge

561. मध्य अरावली श्रेणी के अन्तर्गत कौन-कौन सी पहाड़ियाँ आती हैं ?

  • (A) मेवाड़ चट्टानी क्षेत्र एवं भोराट पठार
  • (B) अलवर पहाड़ियाँ
  • (C) बैराठ पहाड़ियाँ
  • (D) शेखावटी निम्न पहाड़ियाँ व मारवाड़ पहाड़ियाँ

ADVERTISEMENT

562. थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ?

  • (A) दो तिहाई
  • (B) एक तिहाई
  • (C) तीन
  • (D) चौथाई

563. राजस्थान का मरुस्थलीय प्रदेश भू-गर्भिक दृष्टि से किस प्राचीन भू-खण्ड का भाग है ?

  • (A) अरब सागर
  • (B) टेथिस सागर
  • (C) बंगाल की खाड़ी
  • (D) हिन्द महासागर

564. भौगोलिक दशाओं के आधार पर राजस्थान को कितने भागों में बांटा जा सकता है ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 7

565. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई है ?

  • (A) 636 किमी०
  • (B) 726 किमी०
  • (C) 826 किमी०
  • (D) 869 किमी०

566. राजस्थान का क्षेत्रफल देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 9.15%
  • (B) 10.41%
  • (C) 12.61%
  • (D) 13.54%

ADVERTISEMENT

567. राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ?

  • (A) 4,32,239 वर्ग किमी०
  • (B) 3,42,239 वर्ग किमी०
  • (C) 2,42,239 वर्ग किमी०
  • (D) 2,32,239 वर्ग किमी०

568. अत्यधिक दूर होने के कारण कौन-सा राजपूत मराठा आतंक से बचे रहे ?

  • (A) जैसलमेर
  • (B) बीकानेर
  • (C) A और B दोनों
  • (D) कोटा

569. हुरड़ा सम्मेलन का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) मेवाड़ नरेश जगत सिंह
  • (B) जयपुर नरेश जय सिंह
  • (C) मारवाड़ नरेश अभय सिंह
  • (D) बीकानेर नरेश जोरावर सिंह

570. 17 जुलाई, 1734 ई० को मेवाड़ के एक कस्बे हुरड़ा में हुए सम्मेलन का उद्देश्य था ?

  • (A) राजस्थान की भूमि से मराठों की घुसपैठ व आतंक को समाप्त करना
  • (B) राजपूत राज्यों तथा मराठों में राजनैतिक संबंध स्थापित करना
  • (C) मराठों तथा मुगलों के बीच मैत्री संबंध को बढ़ावा देना
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook