Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge

531. 'राय पिथौरा' कहा जाता है ?

  • (A) पृथ्वीराज ||| को
  • (B) गोविंद राज को
  • (C) हरिराज को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

532. तराइन का द्वितीय युद्ध (1192 ई०) में किसके हाथों पृथ्वीराज ।।। पराजित हुए ?

  • (A) महमूद गजनवी
  • (B) मुहम्मद गोरी
  • (C) तैमूर लंग
  • (D) नादिरशाह

533. तराइन के प्रथम युद्ध (1191 ई०) के संबंध में क्या सत्य है ?

  • (A) पृथ्वीराज ||| के हाथों मुहम्मद गोरी की पराजय
  • (B) मुहम्मद गोरी के हाथों पृथ्वीराज ||| की पराजय
  • (C) युद्ध का निर्णय नहीं हो सका
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

534. किसके साथ हुए युद्ध में परिमर्दिन देव (चंदेल) को अपने दो वीर सेनानायकों आल्हा व ऊदल को प्राण गंवाने पड़े ?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान (चौहान)
  • (B) भीम || (सोलंकी)
  • (C) मुहम्मद गोरी (तुर्क)
  • (D) जयचंद (गढ़वाल)

535. पृथ्वी राज चौहान ने विजय नीति का अनुसरण किया क्योंकि ?

  • (A) वह अपने संबंधियों से छुटकारा पाना चाहता था
  • (B) उसमें दिग्विजय की भावना थी
  • (C) विदेशी शत्रुओं को नष्ट करना चाहता था
  • (D) उपर्युक्त सभी

536. किस चौहानवंशी शासक ने अजमेर में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की ?

  • (A) अनुराज
  • (B) विग्रहराज IV
  • (C) पृथ्वीराज VI
  • (D) गोविंदराज

ADVERTISEMENT

537. किस चौहानवंशी शासक ने 'हरिकेलि' (संस्कृत नाटक) की रचना की ?

  • (A) वासुदेव
  • (B) अजयराज
  • (C) अर्णेराज
  • (D) विग्रहराज IV

538. श्री अजयराज संस्थापक थे ?

  • (A) अलवर के
  • (B) भरतपुर के
  • (C) अजमेर के
  • (D) चित्तौड़गढ़ के

539. शाकम्भरी (सांभर) के चौहान राज्य का संस्थापक था ?

  • (A) वासुदेव
  • (B) गुहिल
  • (C) चित्रांगद
  • (D) राव बीका

540. 'पृथ्वीराज रासो' के अनुसार राजपूतों के चार वंश परमार, चौलुक्य, परिहार व चाहमान हैं ?

  • (A) अग्निवंशीय
  • (B) सूर्यवंशीय
  • (C) चन्द्रवंशीय
  • (D) रघुवंशीय

rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook