Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question
राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge
41. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
- (A) पं. झाबरमल शर्मा
- (B) मुनीजित विजय
- (C) विजय सिंह पथिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
42. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
- (A) नीमच छावनी
- (B) एनिनपुरा छावनी
- (C) देवली छावनी
- (D) नसीराबाद छावनी
43. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
- (A) अर्जुन लाल सेठी
- (B) विजय सिंह पथिक
- (C) सेठ दामोदर दास
- (D) सहसमल वोहरा
44. कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
- (A) 18
- (B) 16
- (C) 19
- (D) 20
45. वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
- (A) 1919
- (B) 1920
- (C) 1921
- (D) 1922
46. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह है ?
- (A) माणिक्य लाल वर्मा
- (B) पं गौरी शंकर
- (C) मोहन लाल सुखाड़िया
- (D) भोगी लाल पंड्या
ADVERTISEMENT
47. वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?
- (A) गोकुल दास असावा
- (B) विजय सिंह पथिक
- (C) जोरावर सिंह बारहट
- (D) मास्टर आदित्येन्द्र
48. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?
- (A) जैसलमेर
- (B) बीकानेर
- (C) अजमेर
- (D) जोघपुर
49. लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?
- (A) करौली
- (B) उदयपुर
- (C) जोघपुर
- (D) कोटा
50. 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?
- (A) कैप्टन मोंक मेसन
- (B) जार्ज पैट्रिक लारेंस
- (C) कर्नल ई. बर्टन
- (D) मैप्टन शावर्स
rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook