Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge

11. किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?

  • (A) शक
  • (B) हुण
  • (C) गुप्त
  • (D) कुषाण

ADVERTISEMENT

12. महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?

  • (A) मत्स्य
  • (B) अवन्ति
  • (C) A और B दोनों
  • (D) मगध

13. राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?

  • (A) श्याम लाल मीणा
  • (B) लिम्बा राम
  • (C) ये दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?

  • (A) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
  • (B) जवाहर आवार्ड
  • (C) महाराणा प्रताप अवार्ड
  • (D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड

15. राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?

  • (A) कबड्डी में
  • (B) गायन में
  • (C) तीरंदाजी में
  • (D) कुश्ती में

16. मास्को ओलम्पिक 1980 ई. में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?

  • (A) सुनीता पुरी ने
  • (B) वर्षा सोनी ने
  • (C) ये दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

17. मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?

  • (A) तीरंदाजी
  • (B) नौकायन
  • (C) निशानेबाजी
  • (D) तैराकी

18. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?

  • (A) दृषद्वती
  • (B) सरस्वती
  • (C) A और B दोनों
  • (D) गंगा

19. राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?

  • (A) जोघपुर के दक्षिण भाग में '
  • (B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
  • (C) अलवर के उत्तरी भाग में
  • (D) जयपुर के दक्षिणी भाग में

20. राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?

  • (A) सोथी
  • (B) कालीबंगा
  • (C) A और B दोनों
  • (D) आहड़

rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook