Online GK Test In Hindi - Online General Knowledge Quiz

अपने सामान्य ज्ञान की क्षमता को यहाँ के सवालों से जाँच कीजिए।

Online GK Question | Online GK | General Knowledge Test

71. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में निचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही ह्रास्वन क्रम है ?

  • (A) उद्योग - सेवा - कृषि
  • (B) सेवा - उद्योग - कृषि
  • (C) उद्योग - कृषि -सेवा
  • (D) सेवा - कृषि - उद्योग

ADVERTISEMENT

72. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलु उत्पाद (GDP) के प्राक्कलन के लिए वर्तमान आधार वर्ष है ?

  • (A) 2000-2001
  • (B) 2006-2007
  • (C) 2002-2003
  • (D) 2011-2012

73. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलु उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है ?

  • (A) द्वितिक क्षेत्र
  • (B) प्राथमिक क्षेत्र
  • (C) तृतीयक क्षेत्र
  • (D) सभी तीनों का बराबर योगदान

74. मूल्य ह्रास किसके बराबर होता है ?

  • (A) निबल राष्ट्रीय उत्पाद - सकल राष्ट्रीय उत्पादन
  • (B) सकल राष्ट्रीय उत्पाद - वैयक्तिक आय
  • (C) वैयक्तिक आय -वैयक्तिक कर
  • (D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद -निबल राष्ट्रीय उत्पाद

75. राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है ?

  • (A) निवेश विधि
  • (B) मूल्य वर्धित विधि
  • (C) व्यय विधि
  • (D) आय विधित

76. कौन सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है ?

  • (A) मैट्रिक्स पद्धति
  • (B) आय पद्धति
  • (C) उत्पाद पद्धति
  • (D) व्यय पद्धति

ADVERTISEMENT

77. राष्ट्रीय आय निकालने के लिए NNP में से किसे घटाया जाता है ?

  • (A) पूँजी उपभोग छूट
  • (B) अप्रत्यक्ष कर
  • (C) ब्याज
  • (D) इमदाद

78. GNP से NNP निकालने के लिए निम्न में से किसको घटाया जाता है ?

  • (A) कर
  • (B) ब्याज
  • (C) इमदाद
  • (D) ह्रास

79. सकल राष्ट्रीय उत्पाद - मूल्य ह्रास = ?

  • (A) प्रति व्यक्ति आय
  • (B) निबल राष्ट्रीय उत्पाद
  • (C) सकल घरेलू उत्पाद
  • (D) वैयक्तिक आय

80. अन्तराष्ट्रीय समुद्र (पानी) में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गयी मछलियाँ निम्न में से किसकी जीडीपी (GDP) का हिस्सा है ?

  • (A) भारत
  • (B) श्रीलंका
  • (C) भारत तथा इण्डोनेशियाई
  • (D) भारत तथा श्रीलंका