Online GK Test In Hindi - Online General Knowledge Quiz

अपने सामान्य ज्ञान की क्षमता को यहाँ के सवालों से जाँच कीजिए।

Online GK Question | Online GK | General Knowledge Test

51. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रूपए थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया ?

  • (A) आर० सी० दत्त ने
  • (B) दादा भाई नौरोजी ने
  • (C) एम० ज़ी० रानाडे ने
  • (D) सर डब्ल्यू हंटर ने

ADVERTISEMENT

52. ड्रेन का सिद्धात (the Theory Of Drain ) किसने प्रतिपादित किया था ?

  • (A) दादा भाई नौरोजी
  • (B) .गोविन्द रानाडे
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) गोपाल कृष्ण गोखले

53. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) उत्पति गणना विधि
  • (B) आय विधि
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

54. हिन्दू वृद्धि दर किससे संम्बधित है ?

  • (A) जनसँख्या से
  • (B) राष्ट्रीय आय से
  • (C) प्रति व्यक्ति आय से
  • (D) साक्षरता से

55. 1949 में गठित राष्ट्रीय आय समिती का अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) वी० के० आर० वी० राव
  • (B) बी० नटराजन
  • (C) पि० सी० महालनोबिस
  • (D) डी० आर० गाडगिल

56. स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के संम्बंध में किसने अनुमान लगाये थे ?

  • (A) नौरोजी व शिराज ने
  • (B) नेशनल सेम्पुल सर्वे ने
  • (C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने
  • (D) उपर्युक्त सभी ने

ADVERTISEMENT

57. स्वतंत्रता के पश्चात देश की राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय आय समिति के स्थापना कब की थी ?

  • (A) 4 अगस्त, 1949
  • (B) 4 अगस्त, 1966
  • (C) 4 अगस्त, 1956
  • (D) 4 अगस्त, 1961

58. स्वतंत्रता के बाद की समयावधि के लिए राष्ट्रीय आय अनुमानों को किस श्रृंखला के अंतर्गत रखा गया था ?

  • (A) पुनरीक्षित श्रृंखला
  • (B) परंपरागत श्रृंखला
  • (C) नवीन श्रृंखला
  • (D) इनमे से सभी

59. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है ?

  • (A) स्थिर मूल्यों के आधार पर
  • (B) चालू मूल्यों के आधार पर
  • (C) उपर्युक्त दोनों के आधार पर
  • (D) इनमे से कोई नहीं

60. वर्तमान में राष्ट्रीय आय समंको के गणना किस आधार वर्ष पर की जा रही है ?

  • (A) 1993-94
  • (B) 1970-71
  • (C) 2004-05
  • (D) 1980-81